अमरपाटन पुरानी बस्ती में चल रहा था जुआ, पुलिस ने रेड मार कर ₹104000 किए जप्त

अमरपाटन पुरानी बस्ती में चल रहा था जुआ
 | 
photo

File photo

अमरपाटन पुरानी बस्ती में चल रहा था जुआ, पुलिस ने रेड मार कर ₹104000 किए जप्त

सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह (Satna SP) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र जैन के निर्देशन एवं SDOP मैहर के मार्गदर्शन में अमरपाटन थाना प्रभारी उपनिरी संदीप भारतीय  के नेतृत्व मे अमरपाटन पुलिस (Amarpatan Police) ने कस्बा अमरपाटन की पुरानी बस्ती से जुआ के फड़ सहित कुल ₹104000 की जब्ती कार्यवाही को अंजाम दिया है।

दरअसल सतना पुलिस अधीक्षक (Satna SP) द्वारा लगातार अवैध जुआ ,सट्टा एवं शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को जारी किए गए हैं इसी तारतम्य में कस्बा अमरपाटन की पुरानी बस्ती में रात्रि में जुआ के फड़ की सूचना पुलिस को मुखबिर द्वारा कई दिनों से मिल रही थी शनिवार 8 जनवरी को के रात्रि में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी संदीप भारती के नेतृत्व में गठित टीम ने पुरानी बस्ती में लाइट के उजाले में चल रहे जुए की फड़ में दबिश देकर कुल ₹104000 की जब्ती कार्यवाही की एवं जुआ खेल रहे आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/22 धारा 13 जुआ अधिनियम का पंजीबद्ध किया है

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरी. संदीप भारतीय , कार्यवाहक उप निरीक्षक आसाराम उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक आरपी वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक शिवनंदन साकेत, प्रधान आरक्षक 203 अजीत वर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक समरजीत ,आरक्षक रामकरण, आरक्षक आशीष, आर0 582 नीरज पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही