गुरुकुल स्कूल के पास 2.5 एकड़ में किए गए अवैध प्लाटिंग को नगर निगम के द्वारा हटाया गया

अवैध प्लाटिंग को नगर निगम के द्वारा हटाया गया 
 
 | 
photo

File photo

रीवा कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी नगर निगम आयुक्त द्वारा गुरुकुल स्कूल के पास 2.5 एकड़ में किए गए अवैध प्लाटिंग को नगर निगम के द्वारा हटाया गया जिसकी अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है।

रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र के गुरुकुल स्कूल के पास बिना परमिशन के लगभग दो से ढाई एकड़ की भूमि में प्लाटिंग का काम किया जा रहा था जिसको नगर निगम अमले के द्वारा बनाई गई डायवर्शन की सड़क एवं बाउंड्रीबाल को हटाया गया है।

 अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को साफ तौर से निर्देश दिया गया है कि दोबारा अतिक्रमण ना करें अतिक्रमण की गई जमीन की कीमत लगभग 4 से 5 करोड़ के आसपास बताई गई है लगातार देखा जाए तो नगर निगम की टीम के द्वारा शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा राही हैं।

कार्यवाही के दौरान कार्यपालन यंत्री,एस के चतुर्वेदी सहायक यंत्री राजेश मिश्रा,तहसीलदार यतीश शुक्ला थाना प्रभारी चोरहटा  विद्यावारिधि तिवारी रामचंद्र तिवारी नगर निगम सहित उड़ान दस्ता दल आंनद पाल अतिक्रमण प्रभारी जोन क्रमांक 1 मौजूद रहे।