CEO जिला पंचायत द्वारा सिरमौर जनपद पंचायत में समीक्षा बैठक

बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों के 1 दिवस वेतन कटने के निर्देश दिए गए
 
 | 
 Rewa Zilla Panchayat

File photo

ग्राम पंचायत के सचिव को निलंबित करनें, GRS का 15 दिवस का वेतन राजसात एवम आगामी माह के वेतन भुकतान में रोक लगने के निर्देश 

सिरमौर। जनपद पंचायत सिरमौर में श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा उपयंत्री, सचिव, GRS की पंचायत वॉर समीक्षा की गई जिसमें मनरेगा मजदूरी भुकतान स्थिति, निर्माण कार्यो प्रगति,मनरेगा भुकतान प्रगति, प्रधानमंत्री आवास पूर्णता, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निर्माण कार्यो की प्रगति अन्य प्रचलित योजनाओं की ग्राम पंचायत वॉर समीक्षा की गई न्यून प्रगति वाले ग्राम पंचायतों को कड़ी फटकार लगते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करनें के साथ वेतन भुकतान में रोक लगने के निर्देश दिए गए,समय सीमा निर्धारित करते हुए कार्यों पूर्णता के निर्देश दिये गए,आपेक्षित प्रगति नही होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर को प्रस्ताव प्रेषित करनें को कहा गया।

ग्राम पंचायत गहनुआ के सचिव, GRS कार्यो में लगातार न्यून प्रगति,कार्यो की जानकारी नही होने एवम स्वच्छाचरिता पर सचिव निलबंन हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने एवम GRS का 15 दिवस का वेतन राजसात करते हुए आगामी माह के वेतन भुकतान में रोक लगने के निर्देश दिए गए।
 
उक्त बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर,योजना प्रभारी ज़िला पंचायत/जनपद पंचायत, सहायक यंत्री,उपयंत्री, सचिव एवम GRS उपस्थित रहें।