मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अंधेरगर्दी चरम पर-

इमरजेंसी सेवा में भी उपलब्ध नहीं रहते डॉक्टर और नर्स डिलीवरी वार्ड में भी नर्स का टोटा
 | 
Rewa Hospital

File  Photo

हॉस्पिटल में उपस्थित नहीं रहता जननी सुरक्षा के लिए सरकार दावे करती है की हर स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है

रीवा - जिले से 30 किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां मैं डॉक्टर और नर्स की अंधेरगर्दी चरम पर है 11:00 बजे डॉक्टर का आना और 1:00 बजे तक वापस चले जाना यही रोज का हाल बना रहता है ना ही स्टाफ नर्स या अटेंडर कोई भी हॉस्पिटल में उपस्थित नहीं रहता जननी सुरक्षा के लिए सरकार दावे करती है की हर स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पर मनगवां जननी सुरक्षा डिलीवरी केंद्र में एक भी स्टाफ नर्स उपस्थित नहीं है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की मिलीभगत से मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का क्या हाल है कमीशन के चक्कर में स्वास्थ्य सुविधा वेंटिलेटर पर रख दी गई है।

जहां एक और प्रदेश और देश में हर स्वास्थ्य केंद्रों में पैथोलॉजी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वही मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एवं गंगेव  चिकित्सालय में पैथोलॉजी जांच केंद्र की स्थिति वेंटीलेटर पर है। सामग्री खरीदी में कमीशन के चक्कर मैं रद्दी एवं घटिया सामान खरीद कर पैथोलॉजी में उपयोग किया जाता है जिससे मरीज की जांच रिपोर्ट सही नहीं आती है और मरीज को अंदाज बस डॉ दवाई देते रहते हैं और अंत में मरीज को गंभीर बीमारी से भुगतना पड़ता है ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पूरी तरीके से सुस्त है काम के प्रति जिम्मेदारी नहीं समझते जिसके कारण ब्लॉक गंगेव मेडिकल चिकित्सालय की स्थिति बहुत ही खराब एवं दयनीय है जिसका उदाहरण इसमें आप देख सकते हैं।