एनसीएल 70 करोड़ से बदलेगी जयंत मोरवा रोड की सूरत

 एनसीएल 70 करोड़ से बदलेगी जयंत मोरवा रोड की सूरत
 | 
photo

File photo

एनसीएल 70 करोड़ से बदलेगी जयंत मोरवा रोड की सूरत

वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सिंगरौली के जयंत बस स्टैंड से मोरवा तक के रोड की कायापलट करने जा रही है। एनसीएल के सिविल विभाग ने जयंत बस स्टैंड तिराहे से रेलवे स्टेशन के नज़दीक स्थित काँटा मोड़ तक की सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए दो निविदाएँ जारी की हैं , जिसकी कुल अनुमानित राशि लगभग 70 करोड़ रूपेय है। दो अलग-अलग जारी किए गए टेंडरों में से एक जयंत बस स्टैंड तिराहे से जयंत सब स्टेशन, मढौली होते हुए काँटा मोड़ तक की सड़क का चौड़ीकरण एवं अगले 5 सालों तक के लिए रख रखाव का है। जबकि दूसरा टेंडर जयंत सब स्टेशन से काँटा मोड़ के सड़क निर्माण के लिए है जिसमें मढौली गांव बायपास होगा।

निविदा में अगले 5 सालों के रख रखाव का प्रावधान भी है व कोल परिवहन के लिए 3 लेन एवं आम जनता के लिए 2 लेन सड़कों की अलग- अलग सड़कों की व्यवस्था का प्रावधान है।दोनों सड़कों के कार्य पूर्ण हो जाने से जयंत एवं निगाही परियोजना के कोयला परिवहन एवं आम जनता के लिए सम्पूर्ण अलग मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी । इससे पहले भी एनसीएल ने एक जयंत खदान के अंदर से व दूसरा निगाही खदान होकर कोयला परिवहन के लिए अलग वैकल्पिक कोयला परिवहन मार्ग बनाया है जो वर्तमान में चालू स्थिति में है ।

निगाही एवं जयंत एनसीएल की दो बड़ी परियोजनाएँ हैं , जिनका अधिकतम कोयला एमजीआर मोड से प्रेषण होता है व कुछ सड़क मार्ग से सिंगरौली रेलवे स्टेशन की साइडिंग, तथा अन्य कोयला ग्राहकों को जाता है। कोयला परिवहन के अलग मार्ग बन जाने से आम जनता को राहत मिलेगी ।

निगाही एवं जयंत परियोजनाएं फ़र्स्ट माइल कॉनेटिविटी के तहत नए सीएचपी (कोल हैंड्लिंग प्लांट) का निर्माण भी कर रहीं है जिसके पूरा होने पर सड़क मार्ग से कोयला प्रेषण न्यूनतम हो जाएगा । एनसीएल ऊर्जा सुरक्षा के साथ सतत एवं हरित खनन के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही समाज के सभी वर्गों के उत्थान के साथ उनके विकास में भागीदारी भी है।