मान्यता के चक्कर मे उलझा सपा का चुनाव चिन्ह,आनन फानन में प्रत्याशी -

अब चुनावी मैदान में एयर कंडीशन की ठंडी हवा का आनंद लेंगे
 
 | 
election

File photo

मान्यता के चक्कर मे उलझा सपा का चुनाव चिन्ह,आनन फानन में प्रत्याशी -

सतना। रैगांव विधानसभा के चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी की साइकिल नही दौड़ पाएगी। सपा प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह के रूप में साइकिल नही मिल पाई है।

दरअसल समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय राजनैतिक दल नही है। वह सिर्फ रजिस्टर्ड राजनैतिक दल है। पार्टी ने चुनाव आयोग के समक्ष चुनाव चिन्ह साइकिल को रिजर्व कराने के लिए आवश्यक प्रक्रिया भी पूरी नही की थी। पार्टी की पूर्व में कोई चुनावी तैयारी भी नही थी ,आनन फानन में पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह धीरू ने सपा से नामांकन दाखिल किया। लेकिन जब बात चुनाव चिन्ह आवंटन की आई तो पेंच फंस गई। सपा को उसकी साइकिल मिलना मुश्किल हो गया।

हालांकि धीरू और सपा जिलाध्यक्ष राजेश दुबे ने दलीलें दीं, यह भी कह दिया कि निवाड़ी में साइकिल दे दी गई है लेकिन जब प्रशासनिक स्तर पर तस्दीक कराई गई तो निवाड़ी की बात गलत निकली। आरओ नीरज खरे ने निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा तो पहले तो प्रक्रिया को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया और फिर जब मार्गदर्शन मिला तो प्रतीक चिन्हों का आवंटन शुरू किया गया। सपा प्रत्याशी को साइकिल की जगह अन्य चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। अब वे चुनावी मैदान में एयर कंडीशन की ठंडी हवा का आनंद लेंगे।