NSUI कांग्रेस हनुमना ने निकाली पैदल मार्च -

सीधी जिले में किशोरी की हत्यारे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग -
 
 | 
breaking new

File photo

बहन नम्रता गुप्ता  के हत्यारे को जब तक सजा नहीं मिलता तब तक अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे:- निलेश केशरी (बच्चा भैया) -

हनुमना। खबर मध्य प्रदेश के मऊगंज विधानसभा अंतर्गत सुखेंद्र सिंह बन्ना के मार्गदर्शन में हनुमना एनएसयूआई व नीलेश केशरी बच्चा भैया के नेतृत्व में प्रदेश की भांजी, सीधी की बेटी, नम्रता गुप्ता की 04 जनवरी को दरियों ने अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर के 07 जनवरी को सीधी के सम्राट चौराहे के समीप के कुएं में उसके शव को फेक दिए प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रशासन के नींद से जगाने के लिए को व दरिंदों को गिरफ्तारी हो और उन्हें फांसी हो जिसे लेकर महाविद्यालय हनुमना से सीधी रोड़ पुराने नगर परिषद तक पद यात्रा निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया ।

मुख्य रूप से युवा के जिला महासचिव निलेश केशरी, मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष हनुमना हरि नारायण गुप्ता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा शैलजा गुप्ता ,पार्षद आशुतोष सोनू गुप्ता, एन एस यू आई नगर अध्यक्ष शुभम् केशरी, एनएसयूआई महा विद्यालय अध्यक्ष शिवांकित सिंह चौहान ,तारकेश्वर गुप्ता, डबल गुप्ता, श्याम गुप्ता, राहुल गुप्ता ,अनिल चौधरी ,पवन कुमार पाल सिंघम, पुष्पेन्द्र गुप्ता छोटू,कार्तिकेय केशरी, अजीत यादव जी,शिवम् पांडेय, शिवम् मिश्रा ,आशीष मिश्रा, अभिषेक केशरी, हिमांशु केशरी, अंकुश केशरी, प्रियांशु सिंह चौहान , प्रियांशु केशरी, शिवम् केशरी, आर्यन केशरी, अभिषेक गुप्ता, अनुपम केशरी, रितेश केशरी, सुन्दरम केशरी, बृजेश मिश्रा, गोपाल केशरी,नैनमिस बन्टू, विकास यादव,राजा,अल्का सिंह,सिमरन द्विवेदी,ज्ञायत्री शुक्ला, नितिन मिश्रा,आदर्श मिश्रा, रंजीत मिश्रा, प्रकाश मिश्रा व भारी संख्या में हनुमना नगर एनएसयूआई के सदस्य, महाविद्यालय सदस्य उपस्थित रहे।