OFFICER : लफंगई में उतारू यूनियन बैंक के अधिकारी कर्मचारी

लफंगई में उतारू मऊगंज यूनियन बैंक के अधिकारी कर्मचारी
 | 
photo

File photo

लफंगई में उतारू मऊगंज यूनियन बैंक के अधिकारी कर्मचारी

मऊगंज, रीवा। आम जनता के खून पसीने की कमाई से दिए जाने वाले टैक्स की बदौलत जिन अधिकारियों कर्मचारियों को मोटी सैलरी मिल रही है, वही अधिकारी कर्मचारी जब इन लोगों का खून चूसने लगे तो बैंकिंग व्यवस्था का भविष्य क्या होगा, यह भली-भांति समझा जा सकता है ?

जिला प्रशासन की कड़ी चेतावनी के बावजूद मऊगंज में यूनियन बैंक की व्यवस्था बद से बदतर होने की कगार में है। इसकी बड़ी वजह यहां के मैनेजर व उनके मातहत काम करने वाले कर्मचारी हैं।

यूनियन बैंक के कर्मचारियों के शोषण का शिकार होने वाले ग्राहकों से मिली जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक श्रीमान वरुण गुलाटी जो कि इससे पहले हनुमना में पदस्थ रहे ,वहां भी हमेशा विवादों से उनका नाता रहा है, लेकिन इसे जल्दबाजी ही कहा जाए कि मऊगंज में पदस्थापना के साथ ही उन्होंने अपनी कारगुजारियाँ शुरू कर दी है ? इसके साथ ही यहां के ग्राहकों की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती चली जा रही हैं।

आरोप है की यूनियन बैंक में पदस्थ उपशाखा प्रबंधक अनिकेत जिसकी मऊगंज थाने में कई बार शिकायतें की जा चुकी है, शाखा प्रबंधक के लिए वसूली करने वाले एजेंट की तरह कार्य में भी लिप्त है ? यूनियन बैंक के कई ग्राहकों ने मैनेजर व इन कर्मचारियों की शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत केंद्र 181 के साथ ही बैंक के उच्चाधिकारियों से भी की है जिसका नतीजा अभी तक शून्य रहा है?

मऊगंज थाने में ग्राहकों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार आरोप है कि  यूनियन बैंक के मैनेजर वरुण गुलाटी के साथ ही उपशाखा प्रबंधक अनिकेत के द्वारा यहां आने वाले ग्राहकों के साथ न सिर्फ गाली गलौज किया जाता है ,बल्कि उनसे कई योजनाओं में 10 प्रतिशत बतौर रिश्वत की माग भी की जाती है ?इतना ही नहीं रिश्वत ना मिलने पर दूरदराज से आए उन ग्राहकों को मां बहन की गाली देकर उन्हें भगा दिया जाता है।आरोप है कि कई बार विभागीय शिकायत के साथ ही थाने में भी इसकी शिकायत की गई लेकिन आज तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ।

मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व भी यूनियन बैंक के मैनेजर व इस उपशाखा प्रबंधक की शिकायत मऊगंज थाने में शिकायती पत्र व इन कर्मचारियों द्वारा ग्राहक के साथ बदतमीज़ी की एक वायरल वीडियो के माध्यम से की गई थी ,जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ने इन अधिकारियों को मऊगंज थाने में तलब किया था। साथ ही ग्राहकों के साथ किसी भी तरह की बदतमीजी ना करने की कड़ी चेतावनी भी यूनियन  बैंक के इन अधिकारियों को दी थी, लेकिन यह अधिकारी अपनी आदत से मजबूर हैं जो कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं?