भाजपा नेता के आगे नतमस्तक हुए एसडीएम एवं तहसीलदार -

भाजपा नेता के आगे नतमस्तक हुए एसडीएम एवं तहसीलदार -
 | 
BJP Leader

File Photo

सत्ता और संगठन के दबाव एवं अनैतिक कार्यों को न करने का खामियाजा मिला पटवारी गायत्री पटेल को -

मऊगंज। भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री रीवा महेश चंद्र राल्ही के अनैतिक दबाव के आगे आखिरकार मऊगंज एसडीएम एवं तहसीलदार ने गलत काम न करने के कारण मऊगंज के पटवारी गायत्री पटेल को तहसील कार्यालय में अटैच कर दिया। महेश चंद्र राल्हीअपने पारिवारिक विवादित जमीन को अपने मनमाफिक पटवारी से रात मे ही नक्शा बनवाकर जमीन बेचना चाह रहे थे । पटवारी ने उनके कहने पर नजरी नक्शा नहीं बनाया और स्थल पर चलकर नक्शा बनाने की बात कही, जो कानूनन सही भी है कि कोई भी पटवारी स्थल पर जाकर ही नक्शा बनाता है वही बात मऊगंज के पटवारी गायत्री पटेल ने भी महेश चंद्र राल्ही से कहीं लेकिन सत्ता के मद में चूर उक्त भाजपा जिला मंत्री ने पटवारी को धमकी देते हुए हटवाने की बात कही ।

अधिकारियों ने जब उनकी बात को नहीं सुना तो उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी देते हुए प्रशासन को नतमस्तक कर दिया और मऊगंज एसडीएम और तहसीलदार सत्ता और संगठन के आगे नतमस्तक होते हुए उक्त पटवारी को तत्काल हटाते हुए तहसील कार्यालय में अटैच कर दिया अब सवाल यह उठता है कि यदि सत्ता में बैठे लोग और भाजपा संगठन के लोग इस तरह अनैतिक काम कराएंगे तो न्याय की अपेक्षाएं कहां की जा सकती हैं ।

जब लोग अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाएंगे तो न्याय प्रणाली पर इसका व्यापक असर आने वाले समय में पड़ेगा वैसे भी मऊगंज में यह देखने में आ रहा है की तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सत्ता के दबाव में होते हुए न्याय पूर्ण कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं और वह दबाव के आगे अनैतिक काम करने के लिए विवश हो रहे हैं जो मऊगंज के लिए एक अच्छा संकेत नहीं है।