परेवा नाला पर दिनभर घसीलते रहे वाहनों के चक्के ,मोरवा पुलिस को जाम छोड़ाने के लिए करना पड़ा काफी मशक्कत

 परेवा नाला पर दिनभर घसीलते रहे वाहनों के चक्के 
 | 
photo

File photo

परेवा नाला पर दिनभर घसीलते रहे वाहनों के चक्के ,मोरवा पुलिस को जाम छोड़ाने के लिए करना पड़ा काफी मशक्कत

सिंगरौली  : सिंगरौली मोरवा के परेवा नाला पर पूरे दिन चकाजाम जैसे हालात बने रहे। संविदाकार के द्वारा सड़क खोद देने से मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गयी है। जिसके चलते छोटे-बड़े वाहन फिसल जा रहे थे। पुलिस की सक्रियता के बदौलत बड़ा हादसा टल भी गया। मौके पर टीआई मनीष त्रिपाठी व अन्य पुलिस सेवक बीच-बीच में जाम हटवाने के लिए भागदौड़ करते रहे।

1

दरअसल मोरवा के औड़ी मोड़ सड़क मार्ग के परेवा नाला के समीप एनएच-39 सीधी-सिंगरौली निर्माणाधीन फोरलेन के संविदाकार के द्वारा सड़क को खोद दिया है। बारिश के चलते सड़क की मिट्टी कीचड़ में तब्दील होने के कारण वाहन फिसल जा रहे हैं। आलम यह है कि छोटे-बड़े वाहन आज पूरे दिन घसीटते हुए मिट्टी को पार कर रहे थे। जहां हादसे के अंदेशा को देख चालक सड़क पार करने से झिझक रहे थे। जिसके चलते बुधवार को पूरे दिन परेवा नाला पर चकाजाम जैसे हालात बन गये। इसकी जानकारी होने पर मोरवा टीआई मनीष त्रिपाठी, एएसआई संतोष सिंह, अरविन्द चतुर्वेदी, डीएन सिंह, प्रआर संजय सिंह परिहार सहित अन्य पुलिस बल कीचड़ में फसे वाहनों को जाम से हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे। बमुश्किल से किसी तरह आवागमन बहाल हुआ। लेकिन बीच-बीच में कई घण्टे तक जाम की स्थिति निर्मित रही। एनएच-39 संविदाकार के इस लापरवाही से वाहन चालकों में भारी नाराजगी दिखी है।