महा विद्यालय हनुमना मे लगा वैक्सीनेशन कैंप--

हनुमना मे लगा वैक्सीनेशन कैंप-
 
 | 
photo

File photo

महा विद्यालय हनुमना मे लगा वैक्सीनेशन कैंप-

हनुमना। वैश्विक महामारी कोरोना से निजात मिले महामारी को फैलने से रोका जाए इस हेतु सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना मे टीकाकरण का कैंप लगाया गया जिसमें प्राचार्य व प्राध्यापक गण द्वारा समस्त ऐसे छात्र- छात्रा जो पहली डोज ले चुके है और दूसरी डोज लेने का निश्चित समय आ गया है ऐसे  छात्र- छात्राओ को दूसरी डोज लेने के जागरुक किया गया वही महाविद्यालय के  छात्र नेता अंकित कुमार मिश्रा ने छात्र- छात्राओ के साथ  वेक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।

photo

 वही अंकित ने  युवाओं से हाथ जोड़कर  आग्रह करते हुए कहा की भारत मे बनी वेक्सीन पूर्णतः सुरक्षित व असरदार है प्रथम डोज लिए हुए छात्र छात्रा निश्चित अवधि पूर्ण होने के बाद दूसरी डोज  जरुर लगवाए और ज्यादा से ज्यादा युवाओ को जागरुक व प्रेरित करे कार्यक्रम में  प्राचार्य  डा. आर.आर. शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण ,प्राध्यापक डा. अरुण पांडे,डा.प्रेमशंकर शुक्ल,राजेश शुक्ल ,विसर्जन साकेत,मनोज सिंह वही छात्रो मे अंकित कुमार मिश्रा, अम्रितलाल प्रजापति, विकाश तिवारी, गोलू शुक्ला, सुमित पांडे, लवसिंह, अतुल गुप्ता, सुनील पाल सहित कई छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।