सिविल अस्पताल मऊगंज मे रची गई साजिश मे कौन कौन है शामिल -

 क्या कराएगा अस्पताल प्रबंधन पुलिस की जांच में खुलासा -
 
 | 
photo

File photo

वैक्सीन की भरी वायल की बात का दावा तो ठीक पर  सील पैक वायल की क्यों नही हो रही बात यदि है यह बात सही तो वह कहाँ, कैसे और किसके लगी है हाँथ अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस से क्यों नही कराई जा रही इसकी जांच -

मऊगंज - जिले में प्रशासनिक   व्यवस्था को दागदार करने बाला  सिविल अस्पताल मऊगंज में  वैक्सीन से जुड़े मामले कि जिला स्तर पर हो रही विभागीय जांच पर सवाल खड़ा किया जा रहा है  जिससे यह मामला अभी भी तूल पकड़ता जा रहा है उसकी बजह क्योंकि यहाँ पर रचे गये खतरनाक षड्यंत्रों का वाकई कौन था साजिश कर्ता..? किसने बनाई थी बैकसीन की भरी शीशी का बीडियो...? क्या पिट सेटंर की दीवार तोड़कर डिस्पोज वैक्सीन फैलाते हुए सिविल अस्पताल मऊगंज में रची गई थी साजिश...?, वैक्सीन की भरी शीशिया कचरे में मिलने के दावों में कौन कौन थे शामिल...? क्या वैक्सीन की भरी हुई सीसीयो की चोरी कर बनाई गई थी बीडीओ..? आखिर कहां से बैक्सीन की चोरी कर साजिश कर्ताओ ने बनाया बीडीओ..?आखिर इन प्रश्नो का कौन देगा जबाब..? की भरी शीशिया चुराने बालो पर दर्ज कराया जायेगा मामला...? मऊगंज अस्पताल में रची गई  साजिश में  मैदानी कर्मचारी व कुछ बाहरी व्यक्ति भी सन्देह के दायरे में है जो की हर वक्त सिविल अस्पताल मे जमे रहते हैं जिन पर भी शंका की सुई घूम रही है इनसे पूंछतांछ के बाद ही असली गुनहगार तक पहुंचना सम्भव होगा।