आजीविका दीदी कैफे से संचालन से अधिकारियों,कर्मचारियो को मिलेगा गरमागरम नास्ता -

कर्मचारियो को मिलेगा गरमागरम नास्ता -
 | 
umaria

File Photo

आजीविका दीदी कैफे से संचालन से अधिकारियों,कर्मचारियो को मिलेगा गरमागरम नास्ता -

उमरिया 13 अक्टूबर । जिला पंचायत प्रांगण में मप्र डे ग्रामीण आजीविका मिशन की स्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा आजीविका दीदी कैफे का  संचालन होने से अब जिला पंचायत के अधिकारियो, कर्मचारियों को बाहर नही जाना पड़ेगा। अब उन्हें प्रांगण में ही नास्ते से जुड़ी हर चीज मुहैया कराई जाएगी। 

राधे राधे स्व समूह की अध्यक्ष तुलसा बर्मन ने बताया कि ग्राम संगठन से 80 हजार रूपये का लोन लेकर जिला पंचायत प्रांगण में आजीविका दीदी कैफे का संचालन किया गया है। समूह में सुनीता बर्मन, शांति बर्मन, शोभा बर्मन, आरती बर्मनी, सुनीता बर्मन, सुशीला  विश्वकर्मा, उषा बर्मन, मुन्नी बर्मन आदि कैफे के लिए सामग्री तैयार की जाएगी। कैफे के माध्यम से समोसे, मुगौड़ी,चाय,काफी,आलूबण्डा, जलेबी,भजिया का विक्रय आजीविका दीदी कैफे के माध्यम से किया जाएगा। 

umaria

बीएम नरेंद्र पाण्डेय एवं शहाना सुल्तानी एबीएम करकेली एवं नोडल अधिकारी राधे राधे स्व सहायता समूह ने कहा कि समूह द्वारा आजीविका दीदी कैफे का संचालन होने के बाद निश्चित रूप से उन्हें आय की वृद्धि होगी एवं अपना एवं अपने परिवार का अच्छे से लालन पालन कर सकेगी।