समर्थन मूल्य गेहॅू खरीदी में 10 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ–यादव,2500 से अधिक किसानों को रूका भुगतान

होशंगाबाद जिले में अप्रेल-जून माह 2021 में कोरोना काल में 75,780 किसानों से कुल 85 लाख 40 हजार 127 क्विंटल गेहॅू खरीदा गया जिसमें खरीदी 299 खरीदी केन्द्रों द्वारा 85 लाख 34 हजार 552.54 क्विंटल परिवहन कर शेष मात्रा 5 हजार 575 क्विंटल गेहॅू कीमत 1 करोड़ 10 लाख 10 हजार 625 का कम जमा The post समर्थन मूल्य गेहॅू खरीदी में 10 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ–यादव,2500 से अधिक किसानों को रूका भुगतान first appeared on saharasamachar.com.
 | 
समर्थन मूल्य गेहॅू खरीदी में 10 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ–यादव,2500 से अधिक किसानों को रूका भुगतान

होशंगाबाद जिले में अप्रेल-जून माह 2021 में कोरोना काल में 75,780 किसानों से कुल 85 लाख 40 हजार 127 क्विंटल गेहॅू खरीदा गया जिसमें खरीदी 299 खरीदी केन्द्रों द्वारा 85 लाख 34 हजार 552.54 क्विंटल परिवहन कर शेष मात्रा 5 हजार 575 क्विंटल गेहॅू कीमत 1 करोड़ 10 लाख 10 हजार 625 का कम जमा किया वही 76 हजार 409 क्विंटल गेहॅू गुणवत्ताविहीन होने पर उक्त गेहॅू की ढुलाई करने वाले 450 से अधिक ट्रको को रिजेक्ट कर गेहॅू जमा नहीं कर फर्जी तरीके से अपग्रेड बतलाकर उक्त गेहॅू के साफ-सफाई, छलनी लगवाई, भराई,तुलाई,सिलाई एवं टकों से उतारने एवं लादने के तमाम खर्चे जोड़कर 5 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया ओर आज तक 2500 किसानों को उनका भुगतान न किए जाने पर नागरिक अधिकार जनसमस्या निराकरन समिति के अध्यक्ष आत्माराम यादव ने भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही ओर किसानों के भुगतान की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से की है जिस आशय का पत्र उनके द्वारा कलेक्टर ओर कमिश्नर होशंगाबाद कार्यालय को भी दिया है।

श्री यादव के अनुसार जिले में वर्ष 2021 में 390 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से 949 गॉवों के 2 लाख 34 हजार 100 हेक्टेयर रकबा में उत्पादित करने वाले 98 हजार 266 किसानों द्वारा गेहॅू बेचने का पंजीयन कराया था, जिसमें 22 हजार 486 किसान पंजीयन कराकर गेहॅू बेचने नहीं आये और मात्रं 75 हजार 780 किसानों के द्वारा 85 लाख 40 हजार 127 क्विंटल गेहू बेचा गया जिसमें 715 किसान ऐसे भी है जिनका 2690.46 क्विंटल गेहॅू कीमती 53 लाख 13 हजार 658 रूपये घटती में शामिल कर उक्त घटती का भुगतान आज तक नहीं किया गया है तो दूसरी ओर पिपरिया तहसील की रामपुर समिति के 52 किसानों का 488.8 क्विंटल आदिराज वेयर हाउस से 5 किसानों का 47 क्विंटल गेहॅू अनंतश्री वेयर हाउस एवं 1 किसान का 6.8 क्विंटल गेहॅू सिद्धकृपा वेयर हाउस में खरीदी के पश्चात कुल 58 किसानों का 542.6 क्विंटल गेहॅू कीमती 10 लाख 71 हजार 635 रूपये का आज तक न परिवहन हुआ न जमा हुआ फिर आश्चर्यजनक तरीके से यह गेहॅू बीच से कैसे गायब हो गया जिससे इन किसानों का हिसाब न मिलने से इन्हें इनकी खूनपसीने की उपज का एक रूपया भी भुगतान नहीं हो सका। वहीं 9 अन्य किसानों का 134 क्विंटल गेहॅू परिवहन के बाद भी आंशिक रूप से जमा नहीं होने से गेहॅू गायब कर घोटाला कर आर्थिक अनियमिततायें कर किसानों के साथ छलावा किया है, गायब गेहूं के लिये सबसे पहले इन किसानों द्वारा बेचे गेहॅू का भुगतान करने के तत्काल बाद समिति प्रशासक एवं समिति प्रबन्धक पर एफआईआर दर्ज की जाना चाहिये, जो नहीं की गयी।

नागरिक अधिकार जनसमस्या निराकरन समिति के अध्यक्ष श्री यादव के अनुसार इस गेहु खरीदी मे समितियों को 23 करोड़ रूपये कमीशन एवं प्रासंगिक व्यय मद में 14 करोड़ कुल 37 करोड़ रूपये मिलना चाहिये किन्तु आज दिनॉंक तक 9 करोड़ 15 लाख उन्हें प्राप्त हुआ और शेष राशि रूपये 28 करोड़ समितियों को भुगतान न होने से समितियों को प्रतिमाह ब्याज का नुकसान हो रहा है । अब तक इस खरीदी मे 10 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया जा चुका है जिसमें अगर गेहॅू उपार्जन परिवहन कार्य में गेहॅू की कमी/नमी/सूखत के फेर में 450 से अधिक ट्रकों का आने-जाने का भाड़ा, कर्मचारियों से सफाई-भराई, तुलाई, सिलाई, हम्माली के नाम पर आर्थिक अनियमिततायें एवं भ्रष्टाचार के काम करने के लिये बैंक प्रशासक एवं जिला बैंक सीईओ सहित समितियों के प्रशासकों की मिलीभगत रही है।

चॅूकि अब खरीदी हो चुकी है और हिसाब मिलान में स्वीकृत प्रासंगिक व्यय 16 रूपये 40 पैसे प्रतिक्विंटल एवं समिति को प्राप्त होने वाले प्रतिक्विंटल कमीशन 27 रूपये 40 पैसे प्रति क्विंटल मद के अतिरक्त सेविंग में जमा-नामे करवाने सहित अन्य मदों से बैंक का संविलियन कर्मचारी आर.के.दुबे जो बैंक सीईओ के पद पर है वह 3-5 रूपये प्रतिक्विंटल अतिरिक्त काली कमाई के रूप में साढ़े चार करोड़ के लिये समिति कर्मचारियों पर दबाव बनाये है तथा जिन समितियों में अस्वीकृति के बाद अपग्रेशन कर स्वीकृति का खेल हुआ है तथा रिजेक्ट आदि मदों में आर.के.दुबे कर्मचारियों पर दबाव बनाकर समितियों को डूबने की स्थिति में खड़ा कर किसानों की समिति का नामोनिशान मिटाने तब तत्पर हुआ जब संभाग मुख्यालय होशंगाबाद उपायुक्त, उपपंजीयक अंकेक्षक विहीन जिला बना है तथा संयुक्त आयुक्त सप्ताह में एक दिन रहकर भोपाल निवास करते है,तब सहकारिता को बचाये रखने हेतु आवश्यक हो गया है कि आर.के.दुबे के स्थान पर अपेक्स बैंक के केडर अधिकारी की नियुक्ति के साथ तत्काल किसानों का भुगतान हो ओर समितिओ को बचाने के लिए दोषियो पर कार्यवाही होने से बैंक ओर समितिओ मे ताला लगने से रोका जा सकेगा।

समर्थन मूल्य गेहॅू खरीदी में 10 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ–यादव,2500 से अधिक किसानों को रूका भुगतान

The post समर्थन मूल्य गेहॅू खरीदी में 10 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ–यादव,2500 से अधिक किसानों को रूका भुगतान first appeared on saharasamachar.com.