MP: अवैध शराब बनाने में लिप्त अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के 02 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार -

ओवर प्रुव्ड केमिकल 25,000 लीटर कीमत 05 करोड रुपये मय टैंकर के जप्त -
 
 | 
1

File photo

अवैध शराब बनाने में लिप्त अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के 02 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार -

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने के संबंध में अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके पालन में पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह उज्जैन झौन उज्जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह उज्जैन रेंज उज्जैन के निर्देशानुसार शराब माफियाओ, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरुध्द कडी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । 

जिला पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आगर श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी आगर श्रीमति मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली हरिश जेजुरकर के नेतृत्व में दिनांक 02.05.2022 गठित टीम को अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के सदस्य को  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई थी ।

गठित टीम के द्वारा दिनांक 02.05.2022  के नाकाबंदी कर एक संदिग्ध कंटेनर को जप्त किया था । जिस पर अपराध क्रमांक 308/22 धारा 34(2), 49-ए आबकारी अधिनियम का पंजीबद्द किया गया था जिसके तारतम्य में गिरफ्तारशुदा आरोपी सोमबीर जाट को पुछताछ हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया था जिस पर दौराने पुछताछ आरोपी सोमबीर द्वारा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी  दी गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा अन्य आरोपियों की धरपकड किये जाने हेतु टीम को निर्देशित किया गया था जिस पर गठित टीम द्वारा जिला शिवपुरी स्थित गोडाउन पर दबिश दी गई जहाँ पर से अन्य दो आरोपी क्रमश : रविन्द्र डागर एवं संदीप कुमार को गिरफ्तार कर गोडाउन की तलाशी ली जाने पर वहाँ पर खडे एक टैंकर क्रमांक HR-58-A-5464   को कब्जे में लिया गया । टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें से लगभग 25000 लीटर कीमती 5 करोड रुपये का अवैध जहरीला पदार्थ ओपी (ओवर प्रुव्ड केमिकल) जब्त किया गया हैं, जो अवैध शराब बनाने के काम में आता हैं । 

आरोपियों से ओपी (ओवर प्रुव्ड केमिकल)  कहां से  प्राप्त किया एवं किन- किन व्यक्तियों को सप्लाई किया जाता है इस संबंध में पुछताछ की जा रही हैं । 
आरोपियों को विस्तृत पुछताछ करने हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर अवैध ओपी के परिवहन, व्ययन(खपत) के संबंध में एवं गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पुछताछ कर शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी । 

 गिरफ्तार आरोपी -  
            
1.    रविन्द्र डागर पिता सुखबीर डागर जाति जाट  निवासी ग्राम अलीपुर थाना बोंडसी जिला गुडगाँव हरियाणा
2.    संदीप कुमार उर्फ दीपक पिता चांदराम जी जाति जाट निवासी ग्राम कोली थाना जुलाना जिला जींद हरियाणा  

जप्त मश्रुकाः- 
1.     कुल 25000 लीटर जहरीली ओपी (ओवर प्रुव्ड केमिकल)   कीमती लगभग 05 करोड़ रुपये 
2.    एक टैंकर क्रमांक  HR-58-A-5464 कीमती लगभग 25 लाख रुपयें ।

थाना पुलिस कोतवाली द्वारा जहरीली ओपी संबंधित प्रकरण में अभी तक कुल 30,200 लीटर अवैध जहरीली ओपी (ओवर प्रुव्ड केमिकल) कीमती 6 करोड रुपये व टैंकर, कंटेनर की कुल कीमत लगभग 50,0000 लाख रुपये के जब्त किये गये हैं । 

 सराहनीय भूमिका -

उप निरीक्षक चंदरसिंह खजुरीया, उप निरीक्षक संजय गुनेरा, प्रआऱ 163 नरेन्द्र सिंह भाटी,प्र.आर 162 गजेन्द्र सिंह, प्र.आर 222 नरेन्द्र जावरिया, प्र.आर 295 प्रदीप पानेरी, प्र.आर 148 उपेन्द्र, प्र.आर 152 प्रवीण यादव, प्रआर चालक 173 पुष्पेन्द्र सिंह  आर 204 प्रकाश मालवीय, आर 22 ललित धाकड़, आर 201 मनीष, आर 194 संदीप ठाकुर, आर. 198 लोकेश जाटवा,आर. 269 शिवम सोनी, आर. 31 शिवम यादव, आर.254  सुनिल नागर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं । 
पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा  टीम  को 10000/- रुपये के पुरस्कार देने की घोषणा की गई हैं ।