COVID : पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 262 नए केस, इंदौर-भोपाल में सबसे अधिक संक्रमित, यहां दंपत्ति भी पाए गए पॉजिटिव

 पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 262 नए केस
 | 
1

File photo

पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 262 नए केस, इंदौर-भोपाल में सबसे अधिक संक्रमित, यहां दंपत्ति भी पाए गए पॉजिटिव

शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर से खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है. कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर फैलने लगा है. राजधानी भोपाल समेत तमाम जिलों में केस बढ़ने लगे हैं. जिससे अब सावधानी बरतने की जरूरत है. कोविड गाइडलाइन की पालन करने की जरूरत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 262 सामने आए हैं.

इंदौर में सबसे ज्यादा 116 कोरोना मरीज मिले हैं. भोपाल 67, जबलपुर 20, ग्वालियर 6, हरदा 7 और होशंगाबाद 9 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1514 पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि आज कोरोना से 183 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरोना की चौथी लहर ना आए, उसके लिए सावधानी बरतनी होगी.

शहड़ोल जिले में एक दंपत्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 2 संक्रमितों को चिन्हांकित किया है. दोनों मरीज शहर के हैं. 5 दिन पहले जिले के बाहर से आए दंपत्ति ने सर्दी खासी होने की वजह से जांच कराया था. जिससे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कोरोना व्यवस्था को नए सिरे से संवारने का काम शुरू कर दिया है.

बता दें कि बीते कुछ महीनों पहले तक कोरोना का ग्राफ गिर गया था. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संसाधनों को फिर से शुरू कर दी है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान में पूरी ताकत झोंक दी थी. इसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिला था. लेकिन संक्रमण दर में आई भारी गिरावट के बाद लोग टीकाकरण में लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं.