मौत : MP में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, तेज बारिश में पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए, तभी हुआ हादसा

MP में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, तेज बारिश में पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए, तभी हुआ हादसा
 | 
1

File photo

MP में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, तेज बारिश में पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए, तभी हुआ हादसा

धमेंद्र यादव,निवाड़ी/दीपक कौरव,नरसिंहपुरबरसात के मौसम में ग्रामीण इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की बात जैसे आम ही हो गई है, हर दिन मौत की खबरें आ रही है, प्रदेश के निवाड़ी और नरसिंहपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. निवाड़ी में एक व्यक्ति तेज बारिश में पेड़ के नीचे जाकर खड़ा हो गया तभी उस पर आकाशीय बिजली गिरी, इधर वही गलती नरसिंहपुर में भी हुई, 18 साल के दो युवक पेड़ के नीचे खड़े रहे तभी हादसा हुआ और मौके पर ही उन दोनों की मौत हो गई.

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के बिरोरा पहाड़ गांव में नारायण सिंह यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई है. खेत में बुवाई का काम करते समय अचानक बरसात होने से बरसात के पानी से बचने के लिए महुआ के पेड़ के नीचे जाकर हुआ खड़ा तभी आकाशीय बिजली गिरने से नारायण की मौत हुई है. नारायणदास यादव उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है.

1

नरसिंहपुर के रहली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मौत

रविवार सुबह नारायणदास खेत में बुवाई करने के लिए पहुंचा था, इस दौरान बहुत तेज बारिश हो रही थी, इसी दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई, हादसे में नारायण दास की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने डायल 100 को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर पहुंचाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

1

नरसिंहपुर के रहली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मौत

नरसिंहपुर करेली तहसील के रहली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हुई है, दोनो की उम्र 18 साल बताई जा रही है. मृतकों की पहचान अजीत, पिता मूलचंद सेन और अनिकेत, पिता जमना पूरी है. दोनो युवक रहली गिधवानी गांव के रहने वाले है. दोनो युवक बारिश से बचने इमली के पेड़ के नीचे खड़े हुए और आकाशीय बिजली के शिकार हो गए.नरसिंहपुर में एक सप्ताह में दो बार आकाशीय बिजली गिर चुकी है.करेली तहसीलदार और स्थानीय पुलिस पुलिस मौके पर पहुंचे.