सुरखी विधान सभा क्षेत्र में मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में 377 टीमें ले चुकीं हिस्सा -

मोनिल ओसवाल ने बनाया अर्द्ध शतक -
 
 | 
1

Photo by google

सुरखी विधान सभा क्षेत्र में मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में 377 टीमें ले चुकीं हिस्सा -

4 रन देकर एवं 3 विकेट लेकर टीम को राहुल ने दिलाई जीत, 9 छक्के लगाकर मोनिल ओसवाल ने बनाया अर्द्ध शतक -

सागर दिनांक 23 जनवरी 2023: सुरखी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में सोमवार को पांचों मंडलो में 39 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पांचों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी, जैसीनगर, सीहोरा में 4-4 मैच, राहतगढ में 5 मैच एवं बिलहरा में 3 मैच हुये। सोमवार तक मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 377 टीमें शामिल हो चुकीं है।

सोमवार को सुरखी के पहले मैच में टीम शिवा क्रिकेट क्लब ने टीम न्यू बजरंग क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच प्रभु रहे। दूसरे मैच में टीम जय महाकाल क्लब ने टीम याराना क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच नीलेश रहे। तीसरे मैच में टीम जय महाकाल चतुर्भटा ने टीम आदर्श क्रिकेट क्लब पठा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सुरेन्द्र रहे। चौथे मैच में टीम रैपुरा क्लब ने टीम गौंसरा क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच अमिताब रहे।

बिलहरा के पहले मैच में टीम बेरखेड़ी 11 ने टीम महुआखेड़ा 11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच दिनेश रहे। दूसरे मैच में टीम महाकाल 11 ने टीम मड़खेरा 11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 4 रन देकर 3 विकेट लेकर राहुल रहे। तीसरे मैच में टीम रैया 11 ने टीम नदिया मोहल्ला बिलहरा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच नरेन्द्र रहे। 

राहतगढ़ के पहले मैच में टीम केजीएफ 7 ने टीम के.के.11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 1 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट लेकर मनू सोनी रहे। दूसरे मैच में टीम लगान ने टीम ब्रदर्स क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच नितिन पटैल रहे। तीसरे मैच में टीम फेमिली क्रिकेट क्लब ने टीम टाईटल क्रिकेट क्लब को हराया जिसमें 9 छक्के लगाकर अर्द्ध शतक बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच मोनिल ओसवाल रहे। चौथे मैच में टीम भबूकाबारी ने टीम राधे क्लब मसानिया को हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच देवेन्द्र पटैल रहे। पांचवे मैच में टीम उमरिया सेमरा ने टीम परासरीकलां को हराया प्लेयर ऑफ द मैच मोहित पचौरी रहे।  

जैसीनगर के पहले मैच में टीम युवा क्रिकेट क्लब ने टीम जय मां हरसिद्धि क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच संतोष पटैल रहे। दूसरे मैच में टीम परसुराम सेना साजी ने टीम जय यादव जय माधव सागौनीभाट को हराया प्लेयर ऑफ द मैच दीपक बचकैंया रहे। तीसरे मैच में टीम रहली ने टीम किशनपुर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच वीरू रहे। चौथे मैच में टीम राॅयल चैलेंजर वाॅक ओवर से विजयी रही।

सीहोरा मंडल के पहले मैच में टीम खजुरिया क्रिकेट क्लब ने टीम बरोदियाबल्लभ को हराया जिसमें 3 विकेट, 6 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच अन्नू रहे। दूसरे मैच में टीम रामराजा ढ़गरानिया ने टीम जे.एस.आर. क्रिकेट क्लब मनेशिया को हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच पृथ्वीराज रहे। तीसरे मैच में टीम युंगस्टार पथरिया ने टीम जयमाता दी हरवंशपुरा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच संजय रहे। चौथे मैच में टीम जय महाकाल सीहोरा ने टीम मर्दानपुर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच भूपेन्द्र रहे।

दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चैके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। इस अवसर पर रामबाबू यादव, संजय सिंह, इकराम, मुन्ना कुरैशी, सुरेन्द्र रघुवंशी, बब्लू पंडा, अनुराग पाठक, विजय राय, राकेश तिवारी, सतीश तिवारी, देवेन्द्र यादव, तुलसीराम सेन, सतनाम सिंह, रणवीर राजपूत, नरेन्द्र सिंह राजपूत, अजय राजपूत, उदय लोधी, टीकाराम ठाकुर, विजय प्रताप ठाकुर, सोनू बलराम घोषी, कल्याण राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, देवेन्द्र सोनी, रामजी बचकैया, देवेन्द्र मासाब, विजय कुर्मी सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।