MP: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, एक कर्मचारी झुलसा, इधर सड़क हादसे में एक युवक की मौत

MP: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
 | 
1

File photo

MP: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, एक कर्मचारी झुलसा, इधर सड़क हादसे में एक युवक की मौत

रेणु धार,भिंड/इमरान खान,खंडवा। धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 के तानसी आर्गेनिक केमिकल में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग से कंपनी के कार्यरत एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया है. जिसे इलाज के लिए इंदौर के एम वाई अस्पताल भिजवाया गया हैं. खंडवा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी है. जिससे एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल है.

केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग

धार के तानसी आर्गेनिक केमिकल प्लांट में आग लग गई. चलते देखते ही देखते आग ने काफी विकराल रूप ले लिया. कंपनी में रखे केमिकल से भरे ड्रामों में लगातार धमाका हो रहा है. आग की लपटे विकराल है. आकाश में 50 मीटर ऊपर तक आग उठ रही है. दमकल को सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू करने पाने का प्रयास जारी है. राम प्रसाद नाम का एक कर्मचारी झुलस गया है जिसका इलाज चल रहा है.

दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

बताया जा रहा है कि कंपनी परिसर में ड्रमो में रखे केमिकल के कारण आग पर काबू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दमकल के 8 से अधिक वाहन आग पर काबू करने के प्रयास में जुटे है. वही पुलिस प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर आस पास की कंपनियों को खाली करवा लिया गया है. सारे रास्ते बंद कर दिए है. आग बुझाने के प्रयास निरंतर जारी है.

खंडवा सड़क हादसे में एक की मौत

इधर खंडवा में जसवाड़ी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. दोनों युवकों की पहचान राहुल और सुमित के रूप में हुई है और खारकला गांव के निवासी है. जिसमें सुमित को मौत हो गई और राहुल का जिला अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि दोनों खंडवा से अपने गांव खारकला जा रहे थे, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी.साभार