REWA को एक और सौगात: तेजी से बढ़ते शहर में होगी बेहतर पेयजल की व्यवस्था,158 करोड़ मंजूर -

मुख्यमंत्री एवं विधायक का आभार ज्ञापित -
 
 | 
7

Photo by google

REWA को एक और सौगात: तेजी से बढ़ते शहर में होगी बेहतर पेयजल की व्यवस्था,158 करोड़ मंजूर -

रीवा। नगर निगम को हर घर शुद्ध पानी पहुंचाने हेतु अमृत योजना क्र.2 को राज्य स्तरीय तकनीकी समिति ने स्वीकृत प्रदान की। योजना के तहत रीवा नगर निगम को 158 करोड़ रुपये प्राप्त होगे जिससे नये फिल्टर प्लांट, टंकी, पाइप लाइन और नगर के हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। अमृत योजना क्र 2 की स्वीकृत मिलने पर रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार ज्ञापित करते हुए कहा है कि रीवा के भविष्य को ध्यान मे रखकर वर्तमान संबारने की योजना है इस योजना के तहत आगामी 30 वर्षो के लिए कार्य योजना बनाकर नई टंकी और पाइप लाइन सहित अधोसंरचना का विकास किया जायेगा और आने वाले तीस वर्षो तक हर घर में कनेक्शन से जल आपूर्ति होती रहेगी।

उन्होने आगे कहा कि रीवा नगर और उससे लगे हुये क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा रीवा शहर जिस तेजी से विकास की ओर अग्रसर है उसमें अमृत क्र.2 योजना पंख लगाने का काम करेगी। हमारा एक मात्र लक्ष्य रीवा को विकासित और सुन्दर शहर बनाना है और सतत विकास के लिए कार्य करना है। उन्होने कहा कि विकास के साथ रीवा की जनता को सभी शहरी सुविधाओं की प्राप्ति हो और जनता की जिंदगी को बदलने का काम हो यही मेरा लक्ष्य है।

रीवा नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय एवं नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा एवं पार्षदों ने रीवा नगर के लिए अमृत क्र. 2 योजना की स्वीकृति दिलाने के लिए रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि रीवा को नित नई विकास योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हमारे विकास शिल्पी राजेन्द्र शुक्ल  के प्रयासो का सुयस है कि आने बाले तीस वर्षो तक रीवा नगर शुद्ध पानी की समस्या से मुक्त रहेगा। वहीं नगर वासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अमृत योजना की स्वीकृत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री एवं रीवा विधायक का आभार ज्ञापित किया है।