छतरपुर शहर में बिना परमिट के चल रहे ऑटो रिक्शा एवं बिना नंबर प्लेट के ई - रिक्शा जप्त -

RTO टीम ने छत्रसाल  चौराहा एवं बिजावर नाका पर चलाया चेकिंग अभियान -
 
 | 
3

Photo by google

छतरपुर शहर में बिना परमिट के चल रहे ऑटो रिक्शा एवं बिना नंबर प्लेट के ई - रिक्शा जप्त -

छतरपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश पर परिवहन आयुक्त एवं जिला कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त परिवहन अधिकारी विक्रम जीत सिंह कंग के मार्गदर्शन में RTO की टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर शहर में बिना परमिट के चल रहे ऑटो रिक्शा एवं बिना नंबर प्लेट के ई - रिक्शा जप्त किए गए हैं।

 इसी तरह शहर के  बिजावर नाका और छत्रसाल चौराहा चौबे अस्पताल तिराहा पर चेकिंग कर बिना परमिट चल रहे 6 ऑटो रिक्शा एवं बिना नंबर प्लेट के ई- रिक्शा जप्त कर यातायात थाने मैं रखे, जानकारी देते हुये अतिरिक्त परिवहन अधिकारी विक्रम जीत सिंह कंग ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, यात्रीयो की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले वाहन किसी भी हालत में जिले मे नहीं चलने दिये जायेंगे आने वाले दिनों मैं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यह कार्यवाही की जायेगी, RTO की टीम मैं कैमाहा चेकपोस्ट प्रभारी के. पी. शर्मा, मनीष खरे , और यासीन खान विशेष रूप से शामिल रहे I