एसडीएम ऑफिस का बाबू निकला करोड़पति, लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी, दो कट्टे और महंगी शराब मिली...

एसडीएम ऑफिस का बाबू निकला करोड़पति
 | 
1

File photo

एसडीएम ऑफिस का बाबू निकला करोड़पति, लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी, दो कट्टे और महंगी शराब मिली

रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज के सुशासन में भी सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। साहब तो साहब अब बाबू भी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। ताजा मामला एसडीएम ऑफिस में पदस्थ बाबू का है।

जानकारी के अनुसार दतिया में राजघाट कॉलोनी स्थित एसडीएम (SDM) ऑफिस के बड़े बाबू देवेंद्र मुड़िया के घर पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर की गई है। कार्रवाई के समय स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद था। ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस की टीम जांच-पड़ताल कर रही है।

बता दें कि आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस के करीब दो दर्जन लोगों ने सुबह सुबह देवेंद्र मुड़िया के घर दबिश दी। 4 घंटे से अधिक समय की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस को मुड़िया की 60 प्रतिशत से अधिक संपत्ति के दस्तावेज मिले है। जांच में लोकायुक्त पुलिस को घर से दो 315 बोर के कट्टे और शराब भी बरामद हुई। इस मामले को लोकायुक्त पुलिस ने कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है संभावना व्यक्त की जा रही है कि कार्रवाई शाम तक चलेगी, जिसमें कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं। जानकारी राघवेंद्र ऋषीश्वर, इंस्पेक्टर लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने दी।साभार