MP पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर बड़ी अपडेट,सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई,10 मई को आयेगा फैसला -

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई,10 मई को आयेगा फैसला -
 
 | 
1

File photo

MP पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर बड़ी अपडेट,सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई,10 मई को आयेगा फैसला -

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में आज पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सुनवाई थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। दरअसल इससे पहले ही मध्य प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण का मामला गरमाया हुआ है। ऐसी स्थिति में शुक्रवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। 10 मई को इस पर फैसला सुनाया जा सकता है। वहीं फैसले के बाद पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

सर्वोच्च न्यायालय पंचायत चुनाव मध्यप्रदेश में OBC को लेकर 10 मई को फैसला सुनाएगा। इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश में पिछले 3 साल से टल रहे पंचायत चुनावों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। सर्वोच्च न्यायालय में मध्यप्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर चल रही मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई।

मध्य प्रदेश की सरकार ने इस मामले में ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट कोर्ट में रखी। दरअसल इस मामले में याचिकाकर्ता सैयद जाफर और जया ठाकुर की ओर से एडवोकेट वरुण ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर चुनाव न कराने को लेकर आरोप लगाया था और सर्वोच्च न्यायालय से गुहार की थी कि मध्य प्रदेश में तत्काल पंचायत एवं नगर पालिका चुनाव की घोषणा हो।