जनपद अध्यक्ष /उपाध्यक्ष सहित 23 सदस्यों को दिलाई गई शपथ -

 शुरू हुआ ग्राम पंचायतों में विकास का सिलसिला समग्र विकास एवं एकजुटता बैर भाव को छोड़कर पंचायत का उत्थान करने ली गई शपथ -

 | 
1

File photo

ब्यूरो- वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता रीवा हनुमना -


1
रीवा- -मऊगंज जनपद पंचायत सभागार में जनपद अध्यक्ष / उपाध्यक्ष सहित 23 सदस्यों ने ग्राम पंचायतों के संपूर्ण विकास एवं उत्थान के लिए सभा में उपस्थित जनपद पंचायत सीईओ अजीत तिवारी जन समूहों की गरिमामय उपस्थिति में वरिष्ठ जनपद सदस्य शेख मुख्तार सिद्दीकी द्वारा शपथ पत्र का वाचन किया गया जिसका अक्षरसः सभी सदस्यों द्वारा  एक मत एक सुर के साथ पढ़ा गया नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्षा नीलम सिंह छठवीं  अध्यक्षा के रूप में उनके द्वारा शपथ ली गई इसके पहले अध्यक्ष द्वारा महात्मा गांधी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ माल्यार्पण किया गया 

2

विधायक रहे उपस्थित

 जनपद सभागार में उस समय 11 की संख्या में जनपद सदस्य शपथ लेने से इनकार करते हुए सभागार से बाहर हो गए जिनमें मुख्य रुप से शेख मुख्तार सिद्दीकी एवं नरेंद्र तिवारी रहे उनका कहना था की शपथ समारोह में विधायक की उपस्थिति की जानकारी हम सदस्यों को नहीं दी गई अतह विधायक की उपस्थिति में हम सपथ लेने का बहिष्कार करते हैं किंतु शपथ के पहले मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल मुख्य अतिथि के रूप में रहे वही शपथ होने से पहले अपना उद्बोधन देते हुए उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई दी एवं कहां सब मिलकर ग्राम पंचायतों के विकास में योगदान दें उनके जाने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी 11 सदस्यों को आमंत्रित किया गया एवं वरिष्ठ जनपद सदस्य शेख मुख्तार सिद्दीकी द्वारा सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद अध्यक्षा नीलम सिंह की सहमति से 8 समितियों का गठन करने चर्चा भी की गई वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए ग्राम पंचायतों में संपूर्ण विकास के लिए एकजुट एवं सहमति के साथ कार्य करने की बात कही।

2

 नव निर्वाचित अध्यक्ष नीलम सिंह अपने पहले दिन कार्यालय में पूजा अर्चना कर प्रवेश किया अध्यक्ष द्वारा पत्रकार वार्ता में ग्राम पंचायतों के संपूर्ण विकास एवं कार्य के लिए एकजुटता के साथ पंचायतों का उत्थान करने की बात कही वही नीलम इंद्रपाल सिंह द्वारा कहा गया की सभी सदस्य गण ग्राम पंचायतों के विकास के लिए हर संभव मिलजुल कर प्रयास करें।