हनुमना में धूमधाम से मनाई गई तुलसी जयंती -

हनुमना में धूमधाम से मनाई गई तुलसी जयंती -
 
 | 
1

File photo

ब्यूरो-वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता रीवा हनुमना - 

रीवा- हनुमना में धूमधाम से मनाई गई तुलसी जयंती हनुमना* खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना नगर से है जहां भारतीय संस्कृति तथा हिंदी साहित्य के देदीप्यमान नक्षत्र कवि कुलभूषण युगदृष्टा रामचरितमानस जैसे महाकाव्य के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती हनुमना में पूर्ण परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई गई ।

इस अवसर पर जहां समूचे नगर में शोभायात्रा निकाली गई वही दिनभर हवन पूजन पाठ के बाद रात्रि में भी श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम देर रात तक चलते रहे ।

 उल्लेखनीय है कि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती तकरीबन 70 वर्षों से हनुमना में अनवरत मनाने की परंपरा रही है जिसके तहत प्रातः भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर से रामायण मंडली द्वारा गोस्वामी जी की शोभायात्रा निकालकर श्री आचार्य जी के मंदिर स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली रामलीला मैदान सीधी रोड सब्जी मंडी आदि नगर के विभिन्न मार्गो से होते  हुए सुमधुर भजनों की थाप पर झूमते गाते जगह-जगह गोस्वामी जी की आरती पूजा के साथ जहां नगर आराध्य श्री हनुमान जी के मंदिर यात्रा पहुंचकर रामचरित मानस गायन के साथ हवन व पूजा के बाद पुनः यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर में आकर समाप्त हुई तथा रात्रि को 8:00 बजे से रामचरित मानस गायन एवं तुलसीदास जी महाराज के जीवन के  विभिन्न पहलुओं पर उपस्थित लोगों ने जहां परिचर्चा करते हुए उनके द्वारा बताए मार्ग को ही अपना कर भारत पुनः विश्व गुरु के पद पर प्रतिस्थापित हो सकता है की बात कही।

 इस अवसर पर मंडली के प्रमुख विट्ठलनाथ केसरी रामसागर गुप्त कृष्ण चंद्रगुप्त अनूप कुमार गुप्त संतोष गुप्ता मुन्नालाल ओम प्रकाश गुप्त उपाख्य मुनीमजी  विष्णु दास गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार संपति दासगुप्ता टिंकल केसरी लवकुश गुप्ता महावीर केसरवानी किशनदास केसरी प्रेमचंद गुप्ता मनोज कुमार गुप्त धनंजय केसरवानी आदि के सराहनीय भूमिका रही। 

ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता की रिपोर्ट -