MP: IPS अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का निलंबन कैट ने किया निरस्त -

पत्नी से मारपीट के मामले में करीब डेढ़ साल से थे निलंबित -
 
 | 
1

File photo

IPS अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का निलंबन कैट ने किया निरस्त -

भोपाल। पत्नी से मारपीट के आरोप में पिछले लंबे समय से निलंबित चल रहे आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को आखिरकार कैट से राहत मिल गई है। कैट ने शर्मा को निलंबन निरस्त करने के आदेश राज्य सरकार को दिए हैं। अब राज्य सरकार शर्मा को बहाल कर उन्हें पदस्थापना देगी। शर्मा पिछले करीब डेढ़ साल से निलंबित चल रहे थे।1986 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा निलंबित करने के आदेश को कैट जबलपुर में चुनौती दी थी। कैट ने शर्मा के तर्कों को सही मानते हुए आखिरकार उनका निलंबन निरस्त कर दिया है।

यह था मामला -

27 सितंबर 2020 को सोशल मीडिया पर पुरुषोत्तम शर्मा के कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिसमें वे अनैतिक कृत्य करते दिखाई दे रहे थे। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ घरेलू हिंसा करते हुए मारपीट भी की थी और उसके भी वीडियो वायरल हुए थे। इन वीडियो के आधार पर राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से उन्हें अखिल भारतीय सेवाएं ) अनुशासन और अपील) नियम 1969 के नियम 3 (1) के तहत निलंबित कर दिया था और भारत सरकार ने 28 अक्टूबर 2020 को उनके निलंबन को उचित करार दिया था। तब से ही शर्मा का निलंबन पांच बार आदेश निकालकर बढ़ाया जा चुका है।