एमपी में आजः निवेश को लेकर उद्योगपतियों के साथ सीएम शिवराज की बैठक, 35 नवगठित निकायों में भी हो सकते हैं चुनाव...

निवेश को लेकर उद्योगपतियों के साथ सीएम शिवराज की बैठक
 | 
1

File photo

निवेश को लेकर उद्योगपतियों के साथ सीएम शिवराज की बैठक, 35 नवगठित निकायों में भी हो सकते हैं चुनाव

अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज के व्यस्त कार्यक्रमों में सुबह 11.05 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे। सीएम 11.35 बजे उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। 11.45 पर एमडी एल एंड टी (MD, L&T) के साथ वीसी करेंगे। दोपहर 3.20 पर भोपाल स्टेट हैंगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

उद्योगपतियों के साथ बैठक में सीएम शिवराज निवेश और रोज़गार बढ़ाने को लेकर तलाशेंगे नई सम्भावनाएँ। कई नए उद्योग के निवेश और कई प्रदेशों के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इन्वेस्टर समिट को लेकर भी सीएम चर्चा कर सकते है। बैठक सुबह 11.30 बजे से होगी।

इधर मध्‍यप्रदेश में 35 नवगठित नगरीय निकायों में भी चुनाव कराया जा सकता है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने कलेक्टरों को दिए वार्ड आरक्षण करने के निर्देश। एक जून तक हर हाल में पूरे करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए गए हैं। ओबीसी आरक्षण संबंधी राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की अनुशंसाएं भी कलेक्टरों को भेजी गई है। प्रदेश के मंदसौर, रीवा, बड़वानी, सिवनी, अशोकनगर, उमरिया, शिवपुरी, बैतूल, ग्वालियर, अनूपपुर, भिंड, सागर, पन्ना,शहडोल, खरगोन, हरदा, गुना, रायसेन, खंडवा, सिंगरौली और बालाघाट जिले में 35 नगर परिषद गठित की गई हैं। नगर पालिका परिषद पन्ना, गढ़ाकोटा, खुरई और मलाजखंड में वार्ड परिसीमन और आरक्षण किया जाना है साभार