CM का कांग्रेस पर तीखा तंज- ‘हमें पढ़ाया गया आजादी एक खानदान की वजह से मिली’

CM शिवराज का कांग्रेस पर तीखा तंज- 
 | 
1

File photo

CM शिवराज का कांग्रेस पर तीखा तंज- ‘हमें पढ़ाया गया आजादी एक खानदान की वजह से मिली’

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में आयोजित युवा पंचायत में नेहरू गांधी परिवार पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा, “हमें लंबे समय से सिखाया गया है कि एक परिवार के प्रयासों से आजादी मिली है। बहुत दिनों से हमने क्रांतिकारियों के बारे में कुछ नहीं पढ़ा।

तात्या टोपे कौन हैं हम भूल गए हैं, आज बाला गंगाधर तिलक की जयंती भी है। उन्होंने कहा,  “हमें लंबे समय तक पढ़ाया गया कि आजादी एक खानदान की कोशिशों से मिली है. हमें लंबे समय तक क्रांतिकारियों के बारे में नहीं पढ़ाया गया. हम भूल गए लक्ष्मीबाई को, हम भूल गए तात्या टोपे को, आज बाल गंगाधर तिलक की जयंती भी है.” उन्होंने कहा, “यह बात आलोचना के लिए नहीं कह रहा हूं, इसमें सच्चाई है.”

देश को आजादी अंग्रेजों ने सहज ही नहीं दी
CM ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद की मातृभूमि के प्रति इतनी श्रद्धा थी कि उन्हें 14 साल की उम्र में 15 बेंत की सजा सुनाई गई और दर्द में चीखने की बजाय ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया।

अंग्रेजों ने देश को आसानी से आजादी नहीं दी, बल्कि अनगिनत देशभक्त क्रांतिकारी जीवन दिए। जब क्रांतिकारियों को मौत की सजा दी जाती थी, तो वे फांसी पर चढ़ जाते थे जैसे कि कुछ पुरस्कार लेने के लिए।

सीएम ने कहा, “मेरे मन की वेदना है कि आजादी के बाद इतिहास में सिर्फ एक खानदान को ही महिमामंडित किया गया. देश को स्वतंत्र कराने वाले शहीदों को विस्मृत करने की कोशिश की गई.”

‘मध्य प्रदेश की नई युवा नीति तैयार की जाएगी’

कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘आपके सुझावों और भागीदारी से मध्यप्रदेश की नई युवा नीति का विकास होगा. मैं उनकी टाइमलाइन भी फिक्स कर रहा हूं। प्रदेश में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ मनाया जाएगा।

CM ने कहा, ‘ये युवा पंचायतें अब हर साल 2-3 दिन होंगी। एक ऐसा मंच जहां युवाओं के सुझाव आते रहते हैं। अतः मध्यप्रदेश में राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन किया जायेगा।साभार