पंचायत चुनाव : कलेक्टर ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

 कलेक्टर ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
 | 
1

File photo

 कलेक्टर ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

सतना मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार जिलें में पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में एवं नगरीय निकाय निवार्चन दो चरणों में संपन्न होना है। निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के साथ ही सफल बनाने जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लगातार प्रयास किये जा रहे है।

शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जिले के विभिन्न विकासखंडों का भ्रमण करते हुये कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने सबसे पहले नगर परिषद कोठी पहुंचकर यहां पर नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये की जा रही तैयारियां का जायजा लिया।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ईव्हीएम की सुरक्षा के लिये बनाये गये स्ट्रॉन्ग रुम का निरीक्षण किया एवं अब तक निर्वाचन के लिये की गई मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं की वस्तु-स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा सीएमओ कोठी को निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के लिये जारी निर्देशों के अनुरुप आवश्यक कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिये।