आयोग आपके द्वार, मप्र मानव अधिकार आयोग की सतना में जनसुनवाई...

आयोग आपके द्वार, मप्र मानव अधिकार आयोग की सतना में जनसुनवाई
 | 
1

File photo

आयोग आपके द्वार, मप्र मानव अधिकार आयोग की सतना में जनसुनवाई

सतना मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर कार्यालय सतना में पूर्व लंबित मामलों की जनसुनवाई की। आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने आवेदकों व जिलाधिकारियों से रूबरू होकर कुल 26 मामलों की सुनवाई की।

सुनवाई में मप्र मानव अधिकार आयोग में उप सचिव एवं सतना जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी एसके जैन, सतना जिले के कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डा. परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त, सतना राजेश शाही,

सतना जिले के सभी एसडीओपी, एसडीएम अपरपाटन केके पांडेय सहित मानव अधिकार उल्लंघन मामलों से संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं आवेदक भी मौजूद थे। जनसुनवाई में कुल 26 मामले सुने गये। इनमें से 21 मामलों का मौके पर ही अंतिम निराकरण कर दिया गया। 

निराकरण से शेष रहे मात्र पांच मामलों में आयोग ने नये तथ्यों की क्वेरी लगाकर संबंधित जिलाधिकारियों को मामले की और अधिक गंभीरतापूर्वक जांचकर पुनः प्रतिवेदन देने को कहा है।साभार