चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ रविवार को नगर निगम की होगी मतगणना

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ रविवार को नगर निगम की होगी मतगणना
 | 
1

File photo

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ रविवार को नगर निगम की होगी मतगणना

सतना नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में नगर निगम सतना के मतदान पश्चात इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में दर्ज मतो की गणना पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 मतगणना स्थल पर 17 जुलाई रविवार को प्रातः 9 बजे से की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम निर्वाचन के मतों की गणना के लिये 3 कक्षो मे 15-15 टेबिल लगाई गई है। रिटर्निग आफीसर नगर निगम के निर्देशन में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य प्रातः 9 बजे से शुरू कर दिया जायेगा।

तीन कक्षों में महापौर एवं पार्षद के ईवीएम के मतो की गणना प्रारभ होगी और चक्रवार परिणाम की घोषणा की जायेगी। गणना के दौरान एक चक्र की ईव्हीएम की गणना होने के बाद जब तक उसे वहां से हटाया नही जाता, तब तक दूसरे चक्र की ईव्हीएम की गणना शुरू नही की जायेगी। काउटिंग के बाद ई.व्ही.एम. की सी.यू. और मतपत्र लेखा सीलबंद कर रखे जायेगें।

गणना कक्ष मे प्रत्येक टेबल पर एक-एक गणना सहायक और गणना पर्यवेक्षक तैनात रहेगें। गणना कक्ष में सुरक्षा जाली के दूसरी तरफ अभ्यर्थी के गणना एजेन्ट राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित क्रमानुसार बैठेगें। गणना कर्मियो का अंतिम रेण्डमाईजेशन प्रेक्षक और रिटर्निग ऑफीसर की उपस्थिति में होगा तथा गणना कर्मचारियो की डी-कोडिंग का कार्य मतगणना स्थल पर किया जायेगा।

मतगणना स्थल पर रिटर्निंग ऑफीसर धारा 128 की उद्घोषणा मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व माइक से करेगें। मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रातः 7 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। जबकि अभ्यर्थी एवं उनके गणना एजेन्टो को प्रातः 8 बजे तक मतगणना स्थल पर प्रवेश कर लेने को कहा गया है।

मतगणना स्थल पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रवेश प्राधिकार पत्र धारी मीडिया के व्यक्ति गणना कर्मियो वाले प्रवेश द्वार से प्रवेश करेगें और मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया कक्ष में बैठेगें। साभार