क्रिकेट सिर्फ मनोरंजन नहीं अनुशासन भी सिखाता है - रणबहादुर सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में 186 टीमें ले चुकीं हिस्सा -
 
 | 
2

Photo by google

क्रिकेट सिर्फ मनोरंजन नहीं अनुशासन भी सिखाता है - रणबहादुर सिंह राजपूत

सोनू ने लगाया टूर्नामेंट का पहला शतक, रंजीत ने 3 विकेट लेकर बनाई हैट्रिक तो अमित दांगी ने लिये 6 विकेट -

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ क्रिकेट प्रेमियों का महामिलन समारोह बन गया है जहां दूर दूर से सैकड़ों लोग क्रिकेट देखने आ रहे हैं। इस अवसर पर रणबहादुर सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि क्रिकेट सिर्फ मनोरंजन नहीं अनुशासन भी सिखाता है जो खिलाड़ी को खेल में ही नहीं जीवन में भी कामयाब बनाता है क्रिकेट महाकुंभ में सैकड़ों युवक अनुशासन का पालन करके वेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन ने मोहा दर्शकों का मनमोहा, मंत्री ट्राफी में बुधवार को पांचों मंडलो में 38 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पांचों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी, जैसीनगर, राहतगढ, सीहोरा में 4-4 मैच खेले गये, बिलहरा में 3, मैच हुये बुधवार तक मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 186 टीमें शामिल हो चुकीं है। 

बुधवार को सुरखी में पहला मैच टीम आदर्श क्लब पठा तथा टीम एकता क्लब विदवांस के बीच हुआ जिसमें आदर्श क्लब ने 101 रन बनाये जिसके मुकाबले एकता क्लब 95 रनों पर ही आलआऊट हो गई, मैन ऑफ द मैच देवेन्द्र लोधी रहे। सुरखी के दूसरे मैच में टीम वाॅरियर क्लब तथा राजपूत टीम बरौदा के बीच हुआ जिसमें वाॅरियर क्लब ने 168 रन बनाये वहीं राजपूत टीम बरौदा 52 रन बनाकर सिमट गयी, जिसमें 95 रन बनाकर मनीष मैन ऑफ  द मैच रहे। तीसरे मैच में मुकाबला गौंसरा किक्रेट क्लब तथा बिहारी खेड़ा किक्रेट क्लब के बीच खेला गया। गौंसरा किक्रेट क्लब ने 108 रन का लक्ष्य रखा जिसके मुकाबले बिहारीखेड़ा 61 रन ही बना पाई। गौंसरा किक्रेट क्लब से मुरारी मैन ऑफ द मैच रहे। चौथा मैच सहारा क्लब तथा समनापुर बजरंग क्लब के बीच खेला गया। सहारा क्लब ने 144 रन बनाये समनापुर क्लब 60 रन ही बना पाया। मैन ऑफ द मैच 114 रन बनाकर सोनू रहे।
मंत्री ट्राफी के तहत बिलहरा में पहला मैच खिरका 11 तथा शानू 11 के बीच हुआ। खिरका 11 ने 55 रन का लक्ष्य रखा जिसमें शानू 11 ने 56 रन बनाकर मैच जीत लिया मैन ऑफ   द मैच रामनिवास ठाकुर रहे। दूसरे मैच शुक्रवारा इलेविंन तथा सहजपुरी इलेविंन के बीच खेला गया। सहजपुरी इलेविंन ने 48 रन बनाये, वहीं शुक्रवारा इलेविंन ने 49 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अक्षय जैन रहे। तीसरा मैच केवलारी किंग इलेविंन तथा बेरखेड़ी इलेविंन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें केवलारी किंग इलेविंन ने 32 रन बनाये जिसके मुकाबले बेरखेड़ी इलेविंन ने 33 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें मैन ऑफ  द मैच 6 विकेट लेकर अमित दांगी रहे।

राहतगढ़ में पहला मैच टीम स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तथा ब्लेक स्टार के बीच खेला गया ब्लेक स्टार ने 47 रन बनाये स्टूडेंट किक्रेट क्लब ने 48 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें मैन  ऑफ द मैच अब्बू सलीम रहे। 

दूसरा मुकाबला टीम लोधी किंग11 क्रिकेट क्लब तथा टीम खैजरामाफी किक्रेट क्लब के बीच खेला गया। खैजरामाफी ने 50 रन बनाये तो वहीं लोधी किंग ने 51 रन बनाकर मैच अपने नाम किया जिसमें मैन आॅफ द मैच अर्जुन रहे। तीसरा मुकाबला खरीगुमरिया क्रिकेट क्लब तथा सेमराझिला बजरंग क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें खरीगुमरिया ने 96 रन बनाये जिसके मुकाबले सेमराझिला बजरंग क्रिकेट क्लब 39 रन पर ही सिमट कर रह गई। टीम खरीगुमरिया में मैन ऑफ  द मैच जयंत प्रताप रहे। चौथा मुकाबला टीम एमके क्रिकेट क्लब तथा बदलापुर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें बदलापुर क्रिकेट क्लब ने 92 रन बनाये जिसके मुकाबले एमके क्रिकेट क्लब 65 रन पर ही सिमट कर रह गई। जिसमें बदलापुर टीम से मैन ऑफ द मैच टिग्गू सलमान रहे।  

जैसीनगर में पहला मैच टीम घूघर क्रिकेट क्लब तथा हिन्नपुर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें टीम घूघर ने 40 रन बनाये वहीं टीम हिन्नपुर 36 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पुष्पेन्द्र मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मुकाबला टीम जोतपुर तथा सूखा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें टीम जोतपुर ने 49 रन बनाये सूखा 50 रन बनाकर विजयी रही जिसमें करण गौड़ मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरे मुकाबले में टीम नयाखेड़ा तथा श्रीरामजानकी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें टीम नयाखेड़ा ने 51 रन बनाये 52 रन बनाकर श्रीरामजानकी टीम ने मैच जीत लिया। विनय शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। चौथे मैच टीम बांसा क्रिकेट क्लब तथा रियल स्टार सीसी जैसीनगर के बीच हुआ। रियल स्टार ने 111 रन बनाये जिसके मुकाबले टीम बांसा 87 रन ही बना पाई मुनिराज भारद्वाज मैन ऑफ द मैच रहे।

मंडल सीहोरा में पहला मैच टीम इलेविन स्टार किल्लाई तथा टीम मैनवाराकला इलेविन के बीच खेला गया जिसमे इलेविन स्टार किल्लाई ने 91 रन बनाये जिसके मुकाबले टीम मैनवाराकला 47 रन पर ही सिमट गई। मैन ऑफ द मैच राजकुमार रहे। दूसरा मैच मसुरहाई क्रिकेट क्लब तथा यंगस्टार ढ़गरानिया के बीच हुआ। यंगस्टार ढ़गरानिया 69 रन बनाये मसुरहाई क्रिकेट क्लब 70 रन बनाकर विजेता बनी जिसमें अर्जुन मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मुकाबला इलेविन स्टार सीहोरा तथा ओल्ड इज गोल्ड के बीच हुआ जिसमें टीम इलेविन स्टार सीहोरा ने 86 रन बनाये जिसके मुकाबले ओल्ड इज गोल्ड 81 रन ही बना पाई। रंजीत लोधी मैन ऑफ  द मैच रहे। चौथा मुकाबला टीम भीष्मनगर क्रिकेट क्लब तथा बेरखेड़ी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें टीम बेरखेड़ीक्लब ने 89 रन बनाये भीष्म क्रिकेट क्लब 30 रन पर ही सिमट गई जिसमें बाबू मैन ऑफ द मैच रहे।

दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चैके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया।

इस अवसर पर रणबहादुर सिंह राजपूत, अरविंद सिंह टिंकू राजा, अनिल पीपरा, जगदीश रैकवार, अरविंद दुबे, विक्रम, देवेन्द्र सिंह रघुवंशी, वकील चैबे, अजय राजपूत, रामाधार सिंह जनपद सदस्य, अंकित चैबे, गौरव गर्ग, नीलेश गोस्वामी, संतोष पटैल, देवेन्द्र, कमलेश दुबे, विकाश जोशी, प्रकाश चंद्र जैन, निरंजन सिंह, वृदावन बड़ोन्या, संजय दुबे, बाबू सिंह ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, प्रभात मिश्रा, उदय लोधी, अजय राज सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।