सरकार की नल जल योजना में करोड़ों खर्च फिर भी पानी को तरसते ग्रामवासी -

सात माह से शो पीस बनी पानी की टंकी आज दिनांक तक नहीं शुरू हुई -
 
 | 
1

File photo

सरकार की नल जल योजना में करोड़ों खर्च फिर भी पानी को तरसते ग्रामवासी -

रीवा जिले के मऊगंज विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत हनुमाना ब्लॉक का है जहां नल जल योजना का पूरे ब्लॉक के पंचायतों में क्या हश्र हो रहा यह तो सभी जानते हैं पर हम  मऊगंज विधान सभा के हनुमना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भलुहा कोठार के हालत को देखकर बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। जहां पर सात माह से शो पीस बनी पानी की टंकी आज दिनांक तक नहीं शुरू हुई और ना ही पानी सप्लाई और तो और बोर में ताला लगा दिया गया है।

1

जहां सरकार की मन संसार करोड़ों रुपए खर्च कर ग्रामीणों को पानी के लिए जगह जगह व्यवस्था की जाती है एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा निशुल्क पानी की व्यवस्था की जाती है तो वही सरकार से पानी के नाम पर करोड़ों रुपए की राशि हजम कर ली जा रही है पर उसके बाद भी ग्रामीण जगह-जगह पानी के लिए भटकते नजर आ रहे हैं,ऐसे में गांव के लोग भीषण जलकष्ट से गुजरते हुए , पानी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।

 इन परिस्थितियों को हनुमना ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भलूहा कोठार, एवं हटवा चेक नंबर 1 के साथ कई अन्य ग्राम पंचायत भी इसका उदाहरण है जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि लाखो खर्च होने के बाद भी लोगो को पानी नही मिलना, शासन प्रशासन की बड़ी नाकामी को उजागर करता है।