स्टेट बैंक में संपन्न हुआ ग्राहक सम्मेलन -

स्टेट बैंक में संपन्न हुआ ग्राहक सम्मेलन -
 
 | 
1

File photo

स्टेट बैंक में संपन्न हुआ ग्राहक सम्मेलन -

चाकघाट। भारतीय स्टेट बैंक शाखा चाकघाट में सायं कालीन बैंक ग्राहक सम्मेलन का आयोजन 14 जुलाई को  किया गया।

जिसमें भारतीय स्टेट बैंक  के द्वारा  किसान ऋण योजना , के.सी.सी. योजना, नवीन व्यवसाय, व्यवसाय वृद्धि ऋण, मुख्यमंत्री उद्दम क्रांति योजना, पीएम स्वनिधि योजना, शिक्षा ऋण आदि सहित बैंक की तमाम हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।  साथ ही लोगों में जागरूकता लाने तथा बैंक की योजनाओं के माध्यम से आर्थिक विकास की दिशा तय करने के विविध उपक्रमोको विस्तार से समझाया गया।

इस आयोजन में क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य प्रबंधक ईश्वरी नारायण सिंह, क्षेत्र व्यवसाय कार्यालय रीवा के प्रबंधक ओम प्रकाश कसेरा एवं चाकघाट शाखा प्रबंधक  सुमेश कुमार ने ग्राहकों की अन्य समस्याओं को भी सुना तथा उसके निराकरण के साथ ही बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

इस ग्राहक सम्मेलन के दौरान ग्राहकों से संबंधित अनेक समस्याओं का निराकरण भी किया गया तथा भविष्य में ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग प्रणाली में निरंतर सुधार की संभावनाओं पर विचार किया गया। आयोजित बैंक ग्राहक सम्मेलन में ग्रामीण अंचलों के साथ नगर के भी व्यवसाई, कृषक एवं बैंक के खातेदार उपस्थित रहे। (रामलखन गुप्त)