MP: 25 साल के उम्र में बेटी बनी सिविल जज,बाप बेचते हैं सब्जी -

रिजल्ट आया तो ठेले पर गयी और मां से कहा 'मां मै जज बन गयी'-
 
 | 
result

File photo

25 साल के उम्र में बेटी बनी सिविल जज,बाप बेचते हैं सब्जी -

मध्यप्रदेश इंदौर की रहने वाली अंकिता ने अपने परिश्रम के बल पर हर किसी को लोहा मनवा दिया है।उसने मेहनत और लगन सच्ची हो तो हर मुश्किल को पार किया जा सकता है को चरितार्थ कर दिया है।

बतातें है कि अंकिता नागर ने एससी कोटे में सिविल जज एग्जाम में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।अंकिता के माता पिता सब्जी बेचकर गुजर बसर करते हैं।अंकिता ने एमपीएचसी परीक्षा में पांचव स्थान पाकर माता पिता का नाम रोशन किया है।

बताया गया कि अंकिता ने महज 25 साल के उम्र में यह सफलता हासिल की है।

अंकिता बताती हैं कि जब रिजल्ट आया तो उसे लेकर ठेले पर गयी और मां से कहा 'मां मै जज बन गयी'।अंकिता के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन वह पढ़ने से कभी पीछे नहीं हटी इसी का नतीजा है कि अंकिता इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हो पायी।