MP के शिक्षकों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की होगी बढ़ोतरी, सरकार कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात देने की तैयारी -

सरकार कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात देने की तैयारी  - 
 
 | 
5

Photo by google

MP के शिक्षकों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की होगी बढ़ोतरी, सरकार कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात देने की तैयारी  - 

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिक्षकों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में चार प्रतिशत की बढोतरी होगी। सीएम शिवराज (CM Shivraj) की नसरुल्लागंज में बड़ी घोषणा की है। सीएम हर शाला-स्मार्ट शाला कार्यक्रम में शामिल हुए थे। महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की सीएम ने घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि यहां के शिक्षकों (Teachers) का अद्वितीय कार्य पूरे प्रदेश को प्रेरणा देगा।

इसी तरह सरकार कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात दे सकती है। सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की तैयारी में है। सीएम चार प्रतिशत बढ़कर 38% करने की घोषणा कर सकते हैं। गणतंत्र दिवस पर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इससे प्रदेश के करीब 5 लाख नियमित कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा। आखीरी बार अगस्त में महंगाई भत्ता बढ़ाकर केंद्र के समान किया गया था।

साढ़े चार लाख पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की भी संभावना है। शिक्षकों के महंगाई भत्ते को भी 4 % बढ़ोतरी करने के सीएम शिवराज ने कल घोषणा की है। मामले में वित्त विभाग की तैयारी पूरी हो चुकी है। सरकार इस पर विचार विमर्श करेगी। चुनावी साल में शिक्षक, पेंशनर और कर्मचारियों को सरकार की यह बड़ी सौगात होगी।सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। क्रेडिट लल्लू राम