ज़िला पंचायत उमरिया की अध्यक्ष प्रत्याशी सावित्री सिंह धुर्वे ने प्रेस को बताया कि कलेक्टर ने आदिवासी बेटी के साथ किस तरह का व्यवहार कर भाजपा को चुनाव जिताया -

पहले हराया, फिर हांथ पकड़ कर घसीटा -
 
 | 
1

File photo

आदिवासी कांग्रेस नेत्री सवित्री सिंह ने कलेक्टर पर लगाये गंभीर आरोप, थाने मे की लिखित शिकायत -

उमरिया। बीती 29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे हुआ विवाद अब थाने पहुंच गया है। अध्यक्ष पद की उम्मीदवार और जिले की वरिष्ठ आदिवासी नेत्री श्रीमती सावित्री सिंह ने थाना कांतवाली मे इस मामले की एक लिखित शिकायत प्रस्तुत कर दी है। इतना ही नहीं श्रीमती सिंह ने बाहर मीडिया कर्मियों को हांथ मे लगी चोटें भी दिखाई और कहा कि यह कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा उन्हे पकड़ कर खींचने के कारण आई है। सावित्री का आरोप है कि कलेक्टर ने लाटरी मे जीतने के बावजूद उनकी प्रतिद्वंदी अनुजा पटेल को विजयी घोषित कर दिया और विरोध करने पर अश£ीलता और जातिगत टिप्पणियां की और चुनाव के बाद देख लेने की धमकियां भी दी गई।
यह की शिकायत -

सावित्री सिंह द्वारा की गई शिकायत मे कहा गया है कि दिनांक 29 जुलाई 2022 को जिला पंचायत सभागार मे जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जा रहा था। जिसमे वह सभी जिला पंचायत सदस्यों के सांथ भाग लेने गई थी। चुनाव मे प्रार्थिया ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन भरा था। मतदान के बाद प्रार्थिया और उनकी प्रतिद्वंदी श्रीमती अनुजा पटेल को 5-5 वोट मिलने पर लाटरी निकलवाई गई। जिसमे उसके नाम का पर्चा निकला, तभी रिटर्निग आफीसर एवं कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने प्रार्थिया के नाम की पर्ची को नीचे अपने दोनो पैरों के घुटनो के बीच मे छिपा लिया। यह देख कर मैने उनसे प्रार्थना की और निष्पक्ष चुनाव का आग्रह किया, जिस पर वे नाराज हो गये। जब सभी सदस्य कलेक्टर के इस कृत्य का विरोध करने लगे, तभी उन्होने टेबल के नीचे छिपाई हुई अनुजा पटेल के नाम की पर्ची निकाली और सब को दिखाने लगे। प्रार्थिया ने कलेक्टर से कहा कि जो पर्ची लाटरी मे निकली है उसे आपने पैरों के बीच मे फंसाया है, उसे निकाल कर दिखाईये। ऐसा कहने पर कलेक्टर ने बडी अश्लीलता के सांथ मेरा हांथ पकड लिया और मेरे साथ मारपीट और उत्पीडन करने लगे, जिससे घबरा कर वे पीछे हट गई।

आदिवासी महिला के सांथ यह कैसा सलूक -

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई है। उन्होने कहा कि भाजपा के लोग आदिवासियों के उत्थान और सम्मान की बातें करते हैं, परंतु उनके अधिकारी महिला आदिवासी के सांथ जिस तरह का सलूक किया वह सबके सामने है। सावित्री सिंह ने सीएम से पूंछा है कि क्या उनकी नीतियां केवल भाषणो तक ही सीमित हैं। यदि ऐसा नहीं है तो एक महिला के सांथ ऐसी निम्न हरकत करने वाले कलेक्टर को तत्काल दण्डित करें, अन्यथा आदिवासी समाज उन्हे माफ नहीं करेगा।