परीक्षा से घबराएं नहीं बल्कि उत्साह से दें एग्जाम- कमिश्नर

परीक्षा से घबराएं नहीं बल्कि उत्साह से दें एग्जाम
 | 
1

File photo

परीक्षा से घबराएं नहीं बल्कि उत्साह से दें एग्जाम- कमिश्नर

सतना निगमायुक्त राजेश शाही ने कहा है कि परीक्षा से घबराएं नहीं, बल्कि उत्साह से उसका सामना करें। साथ ही 5 जून 2022 यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र छात्राओं को बधाई भी दी। वे आज शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल पर आयोजित चौथे टेस्ट उपरांत छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान टीम लीडर रामलखन मीणा, सहायक सोनू प्रकाश प्रजापति, डाक्टर सुनीता सोनी स्वर्णकार और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।एमपीपीएससी 19 जून एवं यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 5 जून को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से टेस्ट सीरीज संचालित की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल और यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से निःशुल्क कोचिंग क्लासेज विगत तीन महीने से नियमित रूप से संचालित की जा रही है।साभार