IT के डर से सट्टा किंग ने करोड़ों लगाए ठिकाने,फिर चोरों ने कर दी सेंधमारी,उड़ा ले गए कई करोड़ रुपये और सोने से भरी पेटियां -

करोड़ों लगाए ठिकाने,फिर चोरों ने कर दी सेंधमारी -
 
 | 
1

Photo by google

IT के डर से सट्टा किंग ने करोड़ों लगाए ठिकाने,फिर चोरों ने कर दी सेंधमारी,उड़ा ले गए कई करोड़ रुपये और सोने से भरी पेटियां -

रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. सक्ती जिले में हाल ही में आईटी ने छापेमार कार्रवाई की थी, जिसमें सक्ती के धन्ना सेठों के यहां हिसाब-किताब सकेलने में हफ्ता भर का समय लग गया और इतना समय लगना भी लाजमी है, क्योंकि जिन जगहों पर छापे पड़े थे उनमें से कई बड़ी संपत्तियों के स्वामी हैं.

 सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सक्ती के सट्टा किंग के करोड़ों रुपये और कई किलो सोना लापता हो गया था. जिसे उसने हरेठी गांव के एक मकान के पीछे बने कमरे में रखवाया था. मकान उसके यहां काम करने वाली एक महिला का था. महिला का एक रिश्तेदार को जब इसकी भनक लगी तो उसने कमरे में लगे ताले को तोड़कर वहां से कई करोड़ रुपये और सोने से भरी पेटियां पार कर दी. वहीं जब मामले की जानकारी सट्टा किंग को लगी तो उसके होश उड़ गए. जिसके बाद उसने अपनी पावर का इस्तेमाल कर चोरों की तलाश करने खाकी को काम पर लगाया.

वर्दी धारियों को दिया प्राइवेट ठेका, दिन रात एक कर ढूंढ निकाला पैसा

लाजमी है कि, मामला कालेधन का है तो थाने में भी इसकी शिकायत नहीं की जा सकती. इसलिए सट्टा किंग ने मामले में वर्दीधारियों को प्राइवेट ठेका देकर काम पर लगा दिया. ठेका लाखों रुपये में था, इसलिए वर्दीधारियों ने पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने काम को अंजाम देकर दिन रात एक कर जगह-जगह लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर आरोपी तक पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी के पास से करोड़ों रुपये और सोना जब्त कर लिया. जिसे आरोपी ने सक्ती जिले के दर्राभांटा गांव में चोरी का पैसा और सोना छिपा रखा था.

आईटी की छापेमारी के बाद सट्टा किंग के रिश्तेदार ने ठिकाने लगाया था पैसा और सोना

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती में आईटी ने 8 जगहों पर छापेमारी की थी. छापे में अरबों रुपये के अघोषित संपत्ति और कैश अधिकारी के हाथ लगे थे. साथ ही आईटी के अधिकारी हर एक कड़ी को पकड़कर आगे बढ़ रहे थे. आईटी की टीम सट्टा किंग के रिश्तेदार के घर पहुंचती इससे पहले ही उसने सारा काला धन हरेठी गांव के एक मकान में ठिकाने लगा दिया.

पूरे मामले को दबाने आरोपी को कर दिया गया अंडर ग्राउंड

जानकारी के अनुसार, पूरे मामले का खुलासा होने के बाद सट्टा किंग के इशारे पर आरोपियों को अंडर ग्राउंड कर दिया गया है. ताकि, इस पूरे मामले की जानकारी बाहर ना आ सके. क्योंकि अगर आरोपी पकड़ा गया तो कहीं ना कहीं इस काले धन की जानकारी पुलिस को दर्ज करनी पड़ेगी. इसलिए सट्टा किंग ने आरोपी को पैसे देकर अंडरग्राउंड कर दिया है और पूरे मामले पर मिट्टी डाल दी.

चूंकि, मामला बेहद संवेदनशील है इसलिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
क्रेडिट -लल्लू राम डॉट कॉम