एमपी में पीपुल्स ग्रुप पर ED की बड़ी रेड,स्कूल,कॉलेज,मॉल,घर सहित कई जगह छापे,विदेशी फंडिंग को लेकर सर्च की कार्रवाई -

विदेशी फंडिंग को लेकर सर्च की कार्रवाई -
 
 | 
1

File photo

एमपी में पीपुल्स ग्रुप पर ED की बड़ी रेड,स्कूल,कॉलेज,मॉल,घर सहित कई जगह छापे,विदेशी फंडिंग को लेकर सर्च की कार्रवाई -

भोपाल। मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने प्रदेश के बड़े व्यापारिक संस्था पीपुल्स ग्रुप पर दबिश दी है। ईडी की मुंबई टीम द्वारा पीपुल्स ग्रुप के प्रदेश भर में स्थित संस्थाओं में एकसाथ छापेमारी की जा रही है। इनमें स्कूल, कॉलेज, मॉल, घर सहित कई जगह शामिल हैं।
 
जानकारी के अनुसार ईडी की मुंबई टीम देर रात मुंबई से इंदौर टीम पहुंची है। टीम इंदौर से टैक्सी (Taxi) से भोपाल गई। पीपल्स ग्रुप में विदेशी फंडिंग को लेकर सर्च की कार्रवाई किया जाना बताई जा रही है। विदेशी कंपनियों के सीएसआर फंड की पीपुल्स ग्रुप में निवेश की सूचना पर यह रेड की कार्रवाई की जा रही है। टीम में करीब 200 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

सर्च पूरी होने के बाद विभाग की ओर से अधिकृत जानकारी दी जाएगी। फिलहाल बड़े व्यापारिक संस्था में ईडी की छापे से अन्य व्यापारिक संगठनों सहित प्रदेश के उद्योग जगत में इसकी जमकर चर्चा है। ईडी की टीम स्कूल, कॉलेज, मॉल, घर सहित कई जगहों पर सर्च कर रही है। ईडी की सर्च कार्रवाई के दौरान अहम खुलासे होने की उम्मीद है। साभार लल्लू राम।