गौशाला निर्माण मे हुये भ्रष्टाचार की गूंज राज्यसभा में सांसद राजमणि पटेल ने उठाया मामला -

राज्यसभा में सांसद राजमणि पटेल ने उठाया मामला -
 
 | 
1

File photo

गौशाला निर्माण मे हुये भ्रष्टाचार की गूंज राज्यसभा में सांसद राजमणि पटेल ने उठाया मामला -

भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने राज्यसभा में मध्य प्रदेश तथा रीवा जिले में मनरेगा योजना के अन्तर्गत बनाये गये गौशाला निर्माण में हुये भ्रष्टाचार का मामला राज्य सभा में उठाते हुये कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत गौशाला निर्माण कार्य म.प्र. शासन द्वारा स्वीकृत किया गया था। निर्माण एजेन्सी पंचायत को बनाया गया था। 

लेकिन जनपदों के ऑफिसरों द्वारा बिना किसी अधिकार और कानून के अधिकांस गौशाला का निमार्ण कार्य का अधिकार ग्राम पंचायतों से छीनकर प्रदेश के तथा जिले के बाहरी व्यक्तियों आभास भरतद्वाज तथा राजाराम कुशवाहा की टीम को दिलाया गया इसमें कई व्यक्तियांे का गिरोह काम कर रहा है। गिरोह के लोगों द्वारा वेरोजगार युवको को रोजगार का लालच देकर आभास की टीम (एन.जी.ओ.) ने वेरोजगार यूवकों से सुरक्षा राशि के नाम पर एक से डेढ़ लाख रूपये तक वशूल कर लिए। गौशाला का खाका सरकारी इंजीनियरों द्वारा बनाया गया पेटी ठेकेदारों द्वारा हनुमना मऊगंज सिरमौर जवा में काम भी शुरू किया उन्हें भुगतान नहीं किया गया। कुछ का भुगतान ग्राम पंचायतों के बिना अनुमोदन के बिना उनके जानकारी के और मुल्यांकन के दीनदयाल ट्रेडर्स को भुगतान कर दिया गया।

 करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है। बार-बार आग्रह करने के बाद भी कोई जाँच आथवा कार्यवाही नहीं की गई। माननीय मंत्री जी से अनुरोध है कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जाँच कराई जाय। वेरोजगारों का लम्बित देय भुगतान किया जाय तथा विधि बिरूद्ध काम करने वाले सदस्यों और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।