MP में रोजगार मेले से रोजगार की अलख जगी: रोजगार मेले में रीवा के 284 युवाओं को मिले ऑफर लेटर -

रोजगार मेले में रीवा के 284 युवाओं को मिले ऑफर लेटर -
 
 | 
5

Photo by google

MP में रोजगार मेले से रोजगार की अलख जगी: रोजगार मेले में रीवा के 284 युवाओं को मिले ऑफर लेटर -

रीवा। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय रीवा, वर्क-टूगेदर, एवं टीआरएस कालेज (स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में 653 आवेदकों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 284 आवेदकों को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित कर ऑफर लेटर/एलओआई प्रदान किया गया।

इन कंपनियों ने लिया हिस्सा
मेले में निजी क्षेत्र की मारूति सुजुकी गुड़गांव, वर्क-टूगेदर रीवा, अखण्ड पर्यावरण संस्थान रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, कैपिटल प्रोटेक्टशन फोर्स रीवा, अर्बन एण्ड रूरल रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा, लर्नेट स्किल लिमिटेड रीवा, एसआईएस सिक्योरिटी रीवा, आईसेक्ट (वेलस्पन फलोरिंग) भोपाल, बजाज आलियांज रीवा, भारती एक्सा रीवा एवं महेन्द्रा स्किल रीवा कंपनियों की सहभागिता रही।

अब ब्लाक स्तर पर लगेंगे स्वरोजगार शिविर तथा रोजगार मेले -
बेरोजगार युवकों को स्वरोजगारी बनाने के लिए सभी विभागों द्वारा विकासखण्ड स्तर पर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर आवंटित लक्ष्य का चार गुने हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर ऋण प्रकरण तैयार किये जाय।

उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर 30 नवम्बर तक - बेरोजगार युवकों को स्वरोजगारी बनाने शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी अवधि में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला भी आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूर्व में जो शिविर आयोजित किये गये थे। उनमें निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त नहीं किये गये। अत: पुन: 4 गुना प्रकरण हितग्राहियों से प्राप्त कर प्रकरण तैयार किये जाय और स्वीकृत किये जाय।

मऊगंज, हनुमना में शिविर आज
उन्होंने कहा कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों का विभागवार परीक्षण कराकर पुन: जिला स्तरीय लेवल पर हितग्राहियों को विभागवार ओरिएटेशन एवं संवेदीकरण कार्यशाला के माध्यम से डीपीआर तैयार कर बैंकों को प्रकरण प्रेषित किये जांय। उन्होंने बताया कि मऊगंज, हनुमना का शिविर आज को आयोजित किया गया है। क्रेडिट -गुड मॉर्निंग