कोयला आयात पर सियासतः ऊर्जा मंत्री बोले- बिजली आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आने दूंगा, कांग्रेस की कोयला यात्रा पर कसा तंज, कहा- उनके कार्यकाल में जनता पूछती थी बिजली कब आएगी...

ऊर्जा मंत्री तोमर बोले- बिजली आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आने दूंगा, कांग्रेस की कोयला यात्रा पर कसा तंज, कहा- उनके कार्यकाल में जनता पूछती थी बिजली कब आएगी
 | 
1

File photo

ऊर्जा मंत्री तोमर बोले- बिजली आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आने दूंगा, कांग्रेस की कोयला यात्रा पर कसा तंज, कहा- उनके कार्यकाल में जनता पूछती थी बिजली कब आएगी

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के मध्यप्रदेश सहित सभी राज्यों को विदेशी कोयला खरीदने के जारी फरमान पर सियासत तेज हुई है। वहीं विदेशी कोयला खरीदने को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश की जनता को बिजली दी जाएगी उसके लिए जरूरत पड़ेगी तो देश का कोयला और जरूरत पड़ने पर विदेश से आयातित कोयला भी उपयोग में लिया जाएगा। पावर क्वालिटी मध्यप्रदेश की जनता को जरूर दी जाएगी। मैं प्रदेश के सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं, उन्हें बिजली आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आने दूंगा। ऊर्जा मंत्री के अनुसार विदेशी कोयला खरीदने को लेकर सरकार पहले ही टेंडर जारी कर चुकी थी ऐसे में अब टेंडर हो चुका है और इसकी आगे की प्रक्रिया चल रही है।

वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अरुण यादव की कोयला यात्रा पर सियासी तंज कसा और कहा कि, जब शिवराज सिंह ने कोयला यात्रा निकाली थी। उस वक्त प्रदेश की जनता एक ही सवाल पूछती थी कि आखिर बिजली कब आएगी? अब मध्यप्रदेश में वक्त बदल चुका है बिजली अब एक या 2 मिनट के लिए कभी जाती है। घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे किसानों को 10 घंटे और उद्योगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। पावर क्वालिटी दी जा रही है ट्रिपिंग अब बहुत कम हो रही है। यदि अरुण यादव को कोयला यात्रा निकालनी है तो वह राजस्थान जाएं और वहां पर कोयला यात्रा निकाले।

चुनाव का वक्त आ गया है इसलिए अरुण यादव को यह यात्राएं याद आ रही है। जैसे ही चुनाव खत्म हो जाएंगे तो वह फिस्स हो जाएंगे। भविष्य में फिर जैसे ही विधानसभा चुनाव आएगा तो फिर यात्रा शुरू कर देंगे और नारे लगाने लगेंगे कि ये दीवाने कहां चले! लेकिन हकीकत यह है कि जब जनता को पूरे 5 साल इनकी जरूरत होती है तब यह दीवाने घर पर सो रहे होते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार कभी भी शिगूफा बाजी नहीं करती है कांग्रेस का काम सिर्फ शिगूफाबाजी करना है। लोगों को भ्रमित करना है और जब चुनाव का वक्त आ जाए तब जनता को बरगलाना है।साभार