सुरखी विधान सभा के हर युवा को आजाद भारत में सपने देखने का हक है: आकाश

सुरखी क्षेत्र में मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में 262 टीमें ले चुकीं हिस्सा -
 
 | 
5

Photo by google

सुरखी विधान सभा के हर युवा को आजाद भारत में सपने देखने का हक है: आकाश

ललित एवं आदित्य पांडेय ने लगाया अर्द्ध शतक -

सागर दिनांक 20 जनवरी 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में हर युवा तथा क्षेत्रवासी आकाश सिंह राजपूत के 24 जनवरी को यू ट्यूब पर टी सीरीज बैनर के तले आने वाले गाने को लेकर उत्साहित तथा बेताव हैं यह गाना देश की प्रसिद्ध कंपनी टी सीरीज लांच कर रही है गाने का नाम इंस्टा-रील है। क्रिकेट महाकुंभ में आकाश सिंह राजपूत के पहुंचने पर सभी दर्शक उनके साथ फोटो खिंचाने के लिये बेताव नजर आये। 

आपको बता दें कि आकाश सिंह राजपूत इस गाने में कलाकार के साथ साथ गायक के रूप में भी नजर आयेंगे जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है। दर्शकों को संबोधित करते हुये आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि उनको गायक बनाने वाले सुरखी विधानसभा परिवार के सदस्य हैं। माता रानी के जगराते में गाना गाते-गाते गायक बन गया जिसका श्रेय में सुरखी परिवार को देता हूं। उन्होंने कहा कि जब सुरखी से एक युवा गायक के रूप में मुंबई में अपना नाम बना सकता है तो सुरखी के हर परिवार वासी को आजाद भारत में सपने देखने का हक है। उनके टी सीरीज के बैनर तले आने वाले गाने इंस्टा-रील का पूरी सुरखी बेसबरी से इंतजार कर रही हैं साथ ही आकाश सिंह राजपूत ने स्कूल में पहुंच कर बच्चों को आने वाले परीक्षा के लिये शुभकामनायें दीं।

5

शुक्रवार को पांचों मंडलो में 38 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पांचों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी, जैसीनगर, राहतगढ, सीहोरा में 4-4 मैच खेले गये, बिलहरा में 3, मैच हुये गुरूवार तक मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 262 टीमें शामिल हो चुकीं है। 

शुक्रवार को सुरखी के पहले मैच में अखंड क्रिकेट क्लब ने माना क्रिकेट क्लब से मैच जीता प्लेयर ऑफ द मैच नरेन्द्र रहे। दूसरे मैच में टीम पुराना बाजार ने टीम महाराण क्रिकेट क्लब से मैच जीता प्लेयर ऑफ द मैच सोनू रहे। तीसरे मैच में अग्निपथ किक्रेट क्लब ने लंकेश क्रिकेट क्लब घाना को हराया। प्लेयर ऑफ द मैच कंछेदी रहे। चौथे मैच में टीम जयश्रीराम ने टीम वाॅरियर क्रिकेट क्लब से मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच शैलेष पटैल रहे।

बिलहरा के पहले मैच में टीम रानी अवंतीबाई लोधी ने टीम सद्भान से मैच जीत लिया प्रदीप प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में टीम गढ़ौली11 ने टीम आजाद झमरा को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच सोनू रहे। तीसरे मैच में मूड़रा क्रिकेट क्लब ने टीम सुपर मड़खेड़ा को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच आयुष रहे। 

राहतगढ़ के पहले मैच में टीम रूद्र11 ने टीम 93 सेवन स्टार को हरा दिया जिसमें नीरज रैकवार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में टीम ऐरन मिर्जापुर ने टीम सिर्फ तुम लालबाग क्रिकेट क्लब को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच रवि रहे। तीसरे मैच में हुरा क्रिकेट क्लब ने टीम चंद्रापुर क्रिकेट क्लब को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच हनुमत रहे। चौथे मैच में टीम छोटी न्यू स्टार ने टीम इंडिया स्टार को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच सलमान रहे।  

जैसीनगर के पहले मैच में टीम अगरिया ने टीम बम्हौरी11 को हरा दिया जिसमें 13 गेंदो में अर्द्ध शतक मारकर प्लेयर ऑफ द मैच आदित्य पांडेय रहे। दूसरे मैच में टीम धाकड़ क्रिकेट क्लब सलैया ने टीम जयअम्बे को हरा दिया। कपिल पटैल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में टीम रीक्षई युवा क्रिकेट क्लब नें टीम लिटिल टाईगर को हरा दिया। दीपेश यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चौथे मैच में टीम भीम आर्मी ने टीम राॅयल सुपर को हरा दिया अर्द्ध शतक मारकर ललित प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

सीहोरा मंडल के पहले मैच में टीम राजपूत क्रिकेट क्लब सेमराकला ने टीम जय भवानी मुगरयाऊ को हरा दिया जिसमें जितेन्द्र प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में रेनबो क्रिकेट क्लब ने टीम बसियाभौति को हरा दिया जिसमें कमलेश प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में टीम किल्लाई क्रिकेट क्लब ने टीम बालाजी को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच राजेन्द्र रहे। चौथे मैच में टीम डायमंड हाऊस ने टीम जय महाकाल को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच लकी रहे।

दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चैके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। 

इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत, गोपी पटैल, संजय सिंह, कुलदीप सोनी, नीरज जैन, देवेन्द्र सोनी, पं. बृंदावन बड़ौन्या, आलोक जैन, पीयूष जैन, साजिद, मुन्ना, आशीष पटैल, आसिफ कुरैशी, अमित चैधरी, निशांत भार्गव, पप्पू राय, देवेन्द्र रघुवंशी, रामराज लोधी, अंकित चैबे, भूपत सिंह, अजय राजपूत, गौरव गर्ग, शरद राजपूत, कमलेश पांडेय, जगदीश सिंह लोधी, प्रीतम ठाकुर, प्रताप ठाकुर, भूपेन्द्र ठाकुर, भगवत शरण ठाकुर, अजय राय, भगवान सिंह, सुरेन्द्र लोधी सहित सैकड़ों क्षेत्र वासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।