MP कांग्रेस प्रवक्ता पर FIR: 300 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा -

40 दुकानें संचालित कर रखी थी आशा जैन, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर - 
 
 | 
1

File photo

MP कांग्रेस प्रवक्ता पर FIR: 300 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा -

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में जमीन कब्जा करने वाली कांग्रेस की प्रवक्ता आशा जैन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. आशा जैन 300 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. शासकीय जमीन पर 40 दुकानें बनाकर उसे किराए पर संचालित करते थी. जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता आशा जैन के खिलाफ टीटी नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।

दरअसल टीटी नगर थाना क्षेत्र के चूनाभट्टी में 300 करोड़ की सरकारी जमीन पर सालों से जमा अवैध कब्जा जमा रखा था. जिसे सोमवार को जमींदोज कर दिया गया. एक दिन में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इस जगह पर 5 में से 1 एकड़ जमीन पर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आशा जैन ने कब्जा कर रखा था. व्यापारियों को दुकानें किराए पर दे रखी थीं।

इससे हर महीने लाखों रुपए की आय हो रही थी. टीटी नगर एसडीएम संजय श्रीवास्तव पहले ही जमीन पर बेदखली का आदेश दे चुके थे. हाल ही में यहां पर कुछ और दुकानें बढ़ाकर और कब्जा किया जा रहा था. इसके चलते सोमवार को टीम के सदस्यों ने पहुंचकर 40 दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की।

हालांकि इस कार्रवाई से पहले पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा बचाव करने घटना स्थल पर पहुंचे थे, लेकिन उनक सिफारिश भी काम नहीं आई. क्योंकि सरकार अवैध कब्जे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. लिहाजा इस अवैध कब्जे को कैसे छोड़ सकती थी. इसलिए 1 एकड़ में बने सभी दुकानों को तोड़ दिया गया है. आशा जैन इससे पहले पार्षद भी रह चुकीं है, अब प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहीं हैं।साभार लल्लू राम।