BREAKING : फर्जी पत्रकार ने युवती की गोली मारकर की हत्या, कार में एक न्यूज चैनल की आईडी और पिस्टल बरामद, आरोपी फरार

फर्जी पत्रकार ने युवती की गोली मारकर की हत्या
 | 
1

File photo

फर्जी पत्रकार ने युवती की गोली मारकर की हत्या, कार में एक न्यूज चैनल की आईडी और पिस्टल बरामद, आरोपी फरार

कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में फर्जी पत्रकार द्वारा युवती की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगेली के नजदीक नर्मदा पुल के पास कार में युवती का शव मिला है। कार में एक न्यूज चैनल की आईडी और पिस्टल भी बरामद हुआ है। युवती की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। चार घंटे तक लाश कार में पड़ी हुई थी। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

1

बताया जाता है कि फरार आरोपी बादल पटेल फर्जी न्यू चैनल की आई डी बनाकर अवैध वसूली करता था। मृतक युवती कौन है और कहां की रहने वाली यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि पिछले दिनों भी जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था जो लोगों को कभी पत्रकार, पुलिस तो कभी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर ब्लैकमेल किया करते थे। पुलिस के हत्थे चढ़े 9 आरोपियों में से कुछ लोग फर्जी पत्रकार बनकर लोगों से वसूली करने का काम करते थे। इनमें से कुछ आरोपी नामी गिरामी चैनल की माइक आईडी बनाकर लोगों को धमकाने और पैसा वसूलने का काम करते थे। इस गिरोह के कुछ लोग महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर उनसे भी वसूली करने करने का काम किया करते थे। गिरोह के लोग जो महिला पैसे देने से मना कर देती थी उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देते थे।

गिरोह के लोग शहर के नामी लोगों को अपना शिकार बनाते थे। जिनमे कुछ अधिकारी और सरपंचों को भी हनी ट्रैप में फंसाकर उगाही करते थे। गिरोह के गिरफ्तार होते ही अब पुलिस के पास लोगों की शिकायतें सामने आने लगी थी। कई महिलाओं ने तत्कालीन एएसपी रोहित कासवानी को फोन कर अपनी पीड़ा सुनाई थी। इस गिरोह में कुछ हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों के नाम भी सामने आए थे, जो महिलाओं के साथ ही मालदारों या फिर ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को अपने जाल में फांसकर उनसे मोटी रकम वसूली का काम करते थे।