उज्जैन के पोहा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 महिलाओं की जिंदा जलने से मौत, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख -

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख - 
 
 | 
1

File photo

उज्जैन के पोहा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 महिलाओं की जिंदा जलने से मौत, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख - 

प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर है. नागझिरी थाना क्षेत्र में उद्योगपुरी स्थित पोहा फैक्ट्री में भीषण आग लगी है.आग में जिंदा जलने से तीन महिलाओं को मौत हो गई है. एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फैक्ट्री में लगी आग में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घटना की सूचना के बाद कलेक्टर और एसपी घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. इस हादसे पर सीएम शिवराज ने भी दुख जताया है।

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल का कहना है कि पोहा फैक्ट्री में आग लगी है. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया है. इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई, जिनके शव निकाल लिए गए हैं. एक महिला घायल हैं, जिसका अस्पताल में जांच चल रहा है. आग किन परिस्थियों में लगी है. आग संबंधी सभी उपकरण थे या नहीं, इस संबंध में जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।मृतकों में दुर्गा (45 वर्ष) निवासी बोरखेड़ी, आगर और ज्योतिबाई निवासी नागझिरी शामिल है. वहीं सीमा नाम की महिला घायल है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि उज्जैन की पोहा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे में श्रमिकों के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. ।। ॐ शांति ।।

उज्जैन की पोहा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे में श्रमिकों के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

।। ॐ शांति ।।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 16, 2022