मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़.बच्चों के साथ हेड मास्टर करती हैं मारपीट. नौनिहालों ने बताया अपना दुःख -

खिलवाड़.बच्चों के साथ हेड मास्टर करती हैं मारपीट.
 
 | 
big news

File photo

मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़.बच्चों के साथ हेड मास्टर करती हैं मारपीट. नौनिहालों ने बताया अपना दुःख

ब्यूरो-वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता रीवा हनुमना -

रीवा। मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री नैनिहालो को अच्छी शिक्षा देने के लिए अरबों रुपए खर्च कर रहे हैं और साफ तौर पर यह निर्देश दिए हैं कि मासूम बच्चों के साथ किसी भी तरह से विद्यालय में मारपीट ना हो लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक शिक्षिका ऐसी भी है जो कि नौनिहालों को मासूम ना समझ कर बेरहमी के साथ मारपीट करती है।

 बता दें कि रीवा जिले के हनुमना विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघैला में हेड मास्टर के पद पर पदस्थ सविता रावत के द्वारा मासूम बच्चों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है वही जब हमारी टीम विद्यालय पहुंची तो वहां साफ तौर पर कक्षा में लाठी-डंडे एवं छड़ी रखी हुई दिखाई दी।

इस बात की जानकारी जब मासूम बच्चों से लेनी चाही गई तो पहले सभी मासूम बच्चे डरे सहमे हुए थे और कोई भी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं था फिर एक छात्र ने हिम्मत करके विद्यालय की पूरी सच्चाई कैमरे के सामने बताई उनके द्वारा बताया गया कि हेड मास्टर सविता रावत के द्वारा मासूम बच्चों से काम करवाया जाता है पहले तो घास कटवाया जाएगा फिर पेड़ पौधे की छटाई करवाई जाती है अगर कोई बच्चा काम करने से मना कर दिया तो फिर उस मासूम के साथ बेरहमी की सारी हदें पार कर दी जाती हैं और जमकर मारपीट की जाती है वही मासूम ननिहालो को मध्यान भोजन भी नहीं दिया जा रहा है जबकि स्कूल को खुले हुए 1 महीने से अधिक हो गए लेकिन अभी तक नैनिहालो को भोजन नहीं मिल पा रहा है। 

जिस तरह से हेड मास्टर सविता रावत के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है यह कहीं ना कहीं मासूम ननिहालो की जिंदगी को अंधकार की ओर ले जाने का कार्य कर रही है।

बाइट 01/ छात्र