पंखो से नहीं हौंसलो से ऊड़ान होती है : आकाश सिंह राजपूत

सुरखी क्षेत्र में मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में 300 टीमें ले चुकीं हिस्सा -
 
 | 
2

Photo by google

पंखो से नहीं हौंसलो से ऊड़ान होती है : आकाश सिंह राजपूत

27 गेंदो में सलमान ने बनाये 84 रन, हनुमत ने 88 रन बनाकर टीम को दिलाई शानदार जीत -

सागर दिनांक 21 जनवरी 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में शनिवार को पांचों मंडलो में 38 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पांचों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी, जैसीनगर, राहतगढ, सीहोरा में 4-4 मैच खेले गये, बिलहरा में 3 मैच हुये। शनिवार तक मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 300 टीमें शामिल हो चुकीं है। इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि यह खेल का मैदान तुम्हे पहचान दिला सकता है पंखो से नहीं हौंसलो से ऊड़ान होती है मेरी सुरखी विधानसभा क्षेत्र का हर युवा आजाद परिंदा है और उसके लिये पूरा आसमान खुला है।

शनिवार को सुरखी के पहले मैच में एनसीसी क्लब को मित्रता क्लब ने हराया प्लेयर ऑफ द मैच सुशील रहे। दूसरे मैच में टीम भगतसींग क्लब से टीम सुपरकिंग क्लब ने मैच जीता प्लेयर ऑफ द मैच भरत रहे। तीसरे मैच में टीम उमरारी क्लब ने टीम फोग11 को हराया 27 गेंदो में 84 रन, 2 चोआ, 6 छक्का लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे सलमान। चौथे मैच में टीम किंग्स11 सुरखी ने टीम करैया-बी क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 88 रन बनाकर हनुमत रहे।

बिलहरा के पहले मैच में टीम सुमन केवलारी11 ने टीम गढ़ौली क्रिकेट क्लब से मैच जीत लिया आकाश प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में टीम स्टार11 शहरी ने टीम राधाकृष्ण बिलहरा को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच बृजेश चैरसिया रहे। तीसरे मैच में आगरा क्रिकेट क्लब ने टीम कटंगी क्रिकेट क्लब को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच जयराम रहे। 

राहतगढ़ के पहले मैच में टीम बिलासपुर ने टीम हुरा क्रिकेट क्लब को हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच बृजकिशोर रहे। दूसरे मैच में टीम पिपरियाखास क्रिकेट क्लब ने टीम किला क्रिकेट क्लब को हराया 5 विकेट लेकर सुरेन्द्र प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में टीम रेन्वो वाॅरियर ने टीम कारमूस क्लब को हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच आशीष रहे। चौथे मैच में टीम नमो11 को टीम मुस्कान क्रिकेट क्लब ने हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच संस्कार वर्मा रहे।  

जैसीनगर के पहले मैच में टीम गेम चैलेन्जर ने टीम अमोदा क्रिकेट क्लब को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच अक्षय रहे। दूसरे मैच में टीम 11 क्रिकेट क्लब ने टीम टाईगर क्रिकेट क्लब को हरा दिया प्लेयर ऑफ द मैच दीप पाल रहे। तीसरे मैच में टीम जयमहाकाल ने टीम धमाल क्रिकेट क्लब को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच जसवंत रहे। चौथे मैच में टीम परासिया सीसी क्रिकेट क्लब ने टीम शिव शक्ति क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच देवेन्द्र रहे।

सीहोरा मंडल के पहले मैच में टीम श्रीराधे कोरजा ने टीम बजरंग क्रिकेट क्लब सीहोरा को हरा दिया जिसमें रामअवतार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में टीम नौरजा क्रिकेट क्लब ने टीम सोमला क्रिकेट क्लब को हरा दिया जिसमें नीलेश प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में टीम मरदानपुर ने टीम अमर डायमंड को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक रहे। चौथे मैच में टीम राॅयल क्रिकेट क्लब टेहरा-टेहरी ने टीम राॅयल चैलेंजर बंसिया को हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच उमेश रहे।

दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चैके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत, दिनेश, निरंजन राजपूत, अवधेश राजपूत, राकेश चांदोनी, राजकुमार सेन, सुरेश महाराज, संजय दुबे, योगेश सिंह, राहुल पटैल, डेलन सिंह राजपूत, अंकित चैबे, रमेश चढ़ार, मनीष गर्ग, राजेश दीक्षित, राकेश तिवारी, उदय लोधी, सुरेन्द्र लोधी, रवि मंगोलिया, प्रताप ठाकुर, अजय राय, सतीश तिवारी, साहिद, शैतान सिंह राजपूत, पप्पू राय, युसुफ मलिक, अनुराग पाठक, राहुल जैन, गोलू राय सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।