एलआईसी की यूनिट मीटिंग में सफलता के दिए गए सूत्र -

प्रबंधक पुष्कर पांडे ने अभिकर्ता ओं को सफलता के सूत्र बताए -
 
 | 
1

Photo by google

एलआईसी की यूनिट मीटिंग में सफलता के दिए गए सूत्र -

हनुमना। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा मिडवे कैफे मऊगंज में विकास अधिकारी शिशिर सिंह यूनिट के व अभिकर्ताओं की आयोजित मीटिंग में जहां शाखा प्रबंधक पुष्कर पांडे ने अभिकर्ता ओं को सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि -

अदम्य साहस व दृढ़ इच्छा शक्ति तथा सतत क्रिया शीलता ही एक मात्र सफलता की कुंजी है उन्होंने नई पॉलिसी धन वर्षा की चर्चा करते हुए कहा कि यह 31 मार्च 2023 तक चलने वाली एक श्रेष्ठ सिंगल प्रीमियम पालिसी योजना है श्री पांडे ने अभिकर्ता आशीष पांडे एवं जितेंद्र मिश्रा को जहां क्रमशः 76 एवं 45 पॉलिसी लगाने के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया वही समस्त  अभिकर्ताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि कम से कम कंपटीशन दिवस में आप लोग अवश्य कुछ न कुछ पॉलिसिया लगाएंगे आपकी लगन व मेहनत का ही परिणाम है कि मऊगंज ब्रांच 47 विकास अधिकारियों वाले रीवा ब्रांच की तुलना में पहुंचा है ।

विकास अधिकारी शिशिर सिंह ने उपस्थित अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुकान का शटर अगर खुलता रहेगा तो ग्राहक अवश्य आएगा आवश्यकता है हमें सतत क्रिया शील रहने की सफलता अपने आप चरण चूमेगी जिसका सबसे बड़े उदाहरण इस राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी हैं जो चाय बेचकर आज देश के प्रधानमंत्री ही नहीं विश्व के समस्त राष्ट्र उनके पीछे चलने को तैयार हैं कार्यक्रम को हमें अभिकर्ता आशीष पांडे जितेंद्र द्विवेदी एवं संपत्ति दासगुप्ता ने भी संबोधित किया।